लॉन्च से पहले सामने आ गई Creta N Line के इंटीरियर की तस्वीरें, लैटरेट सीट समेत मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स
Hyundai Creta N Line Launch Today: ग्राहकों और ज्यादा ऑप्शन्स देने के लिए कंपनी Hyundai Creta N Line को लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस कार के इंटीरियर की कुछ फोटो को शेयर कर दिया है.
Hyundai Creta N Line Launch Today: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ह्यूंदै इंडिया (Hyundai India) आज अपनी दमदार और पॉपुलर एसयूवी को लॉन्च करने वाली है. कंपनी आज (11 मार्च) को Creta N Line को लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि मौजूदा समय में बाजार में पहले से ही Creta Facelift मौजूद है और इसकी बिक्री जबरदस्त है. ऐसे में ग्राहकों और ज्यादा ऑप्शन्स देने के लिए कंपनी Hyundai Creta N Line को लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस कार के इंटीरियर की कुछ फोटो को शेयर कर दिया है. इन फोटो में पता चलता है कि इस कार में ग्राहकों को लैदरेट सीट्स मिलती है. इसके अलावा कार में क्या-क्या मिल रहा है, आइए यहां जानते हैं.
Hyundai Creta N Line में 70 कनेक्टेड फीचर्स
क्रेटा एन लाइन में कंपनी 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स देने वाली है. कंपनी ने कार के कुछ इंटीरियर के फोटो शेयर किए हैं. कार में लैदरेट सीट्स मिलती है. साथ में N बैजिंग का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा कंपनी ने कार को काफी स्पोर्टी लुक दिया है और ब्लैक-रेड के कॉम्बिनेशन को देखने को मिलता है.
25000 रुपए में करें बुकिंग
कंपनी ने इस कार में सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल रखा है. कंपनी ने इस कार में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दे रही है. इसके अलावा कार में 70 एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं. इस कार की बुकिंग 25000 रुपए की टोकन मनी से कर सकते हैं.
Hyundai Creta N Line का इंटीरियर
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
इंटीरियर की बात करें तो इस कार में स्पोर्टी लुक दिया है. कार में ऑल ब्लैक स्पोर्टी इंटीरियर मिलता है. कार में 3 स्पॉक स्टीयरिंग व्हील और प्रीमियम लैदरेट सीट्स मिलती है. कंपनी ने इस कार को स्पोर्टी लुक दिया है और कस्टमर्स के लिए फन ड्राइविंग एक्सपीरियंस दिया है. इस नई कार में N Line स्पेसिफिक स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल मिलेगा.
कार में 10.25 इंच का एचडी इन्फोटेन्मेंट और 10.25 इंच का डिजिटल कलस्टर मिलता है. कार में कई भाषाओं का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा कार में स्मार्टसेंस Level 2 ADAS दिया गया है. कार के डिस्प्ले में आपको ADAS के अलर्ट्स मिल जाएंगे.
Hyundai Creta N Line का एक्सटीरियर
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये कार WPC इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ बनी है. कार में एन स्पेसिफिक स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल मिलता है. साथ में फ्रंट बंपर डिजाइन दिया गया है. इसके अलावा रियर में स्पोर्टी स्किड प्लेट मिलती है. सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी ये कार लाजवाब है.
कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में एडवांस और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. कार मं 360 डिग्री कैमरा, 42 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल असिस्ट्स कंट्रोल शामिल है. इसके अलावा कार में 70 एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं.
12:43 PM IST