Hyundai का बड़ा गिफ्ट! पेश किया इन 2 बेस्ट सेलिंग SUV का Adventure Edition, मिलेंगे ये अपडेटेड फीचर्स
Hyundai Creta & Alcazar Adventure Edition Launched: आज कंपनी ने दोनों मॉडल्स के एडवेंचर एडिशन को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि इन नए मॉडल में मौजूदा Creta और Alcazar से 21 फीचर्स ज्यादा दिए गए हैं.
Hyundai Creta & Alcazar Adventure Edition Launched: ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Hyundai Creta और Hyundai Alcazar के एडवेंचर एडिशन (Adventure Edition) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर इन दोनों गाड़ियों के Adventure Edition को लॉन्च किया है. हालांकि कंपनी ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया से एक टीज़र जारी किया था, जिसमें कंपनी ने इस Adventure Edition के लॉन्च होने की जानकारी दी थी. लेकिन आज कंपनी ने दोनों मॉडल्स के एडवेंचर एडिशन को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि इन नए मॉडल में मौजूदा Creta और Alcazar से 21 फीचर्स ज्यादा दिए गए हैं.
इन लोगों के लिए बने हैं ये मॉडल
बता दें कि ये Adventure Edition उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो ज्यादा घूमने का शौक रखते हैं और ट्रिप मारते हैं. इसके अलावा ये Adventure Edition उन लोगों के लिए खासकर बनाया गया है, जो सीधी सड़क पकड़ने के बजाय टेढ़े-मेढ़े रास्तों से होकर जरने का शौक रखते हैं.
Strap in for an adventure with Hyundai CRETA and ALCAZAR #AdventureEdition built for thrill seekers, designed to conquer & fuel the desire for exploration.
— Hyundai India (@HyundaiIndia) August 7, 2023
Know more: https://t.co/zJTtvpjZHw#Hyundai #HyundaiIndia #CRETAAdventure #ALCAZARAdventure #AdventureAwaits #ILoveHyundai pic.twitter.com/ZC9vbb1aXu
Hyundai Creta, Alcazar Adventure Edition का एक्सटीरियर
दोनों कार के नए मॉडल के एक्सटीरियर में थोड़ा बदलाव किया गया है. कार के फेंडर में Adventure बैजिंग की हुई है. ब्लैक फ्रंट ग्रिल में Hyundai का लोगो है. Alcazar Model में ब्लैक फॉग लैंप से गार्निश किया गया है. ब्लैक ORVM दिए गए हैं. दोनों ही गाड़ियों के Adventure Edition में डुअल कैमरा डैशकैम, 3D डिजाइन में एडवेंचर मैट्स और स्पोर्टी मेटल पैडल्स दिए गए हैं.
Hyundai Creta, Alcazar Adventure Edition में इंजन
TRENDING NOW
Creta Adventure Edition में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके अलावा Alcazar Adventure Edition में भी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, 7DC के साथ आता है. Creta Adventure Edition की कीमत 15.17 लाख रुपए से शुरू है और Alcazar Adventure Edition की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.03 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 21.23 लाख रुपए तक जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:32 PM IST