Honda की नई मिड साइज SUV के नाम से उठा पर्दा, अगले महीने लॉन्च होगी Elevate, इनसे होगा सीधा मुकाबला
Honda New SUV Elevate: Honda की अपकमिंग मिड साइज एसयूवी का नाम है Elevate. अगले महीने भारत में इस कार का ग्लोबल मॉडल के तौर पर डेवलेपमेंट होगा.
जून में लॉन्च होगी Honda Elevate
जून में लॉन्च होगी Honda Elevate
Honda New SUV Elevate: कार खरीदारों के लिए बड़ी खबर है. SUV पर नजर रखने वाले और एसयूवी के लवर्स के लिए होंडा ने अपनी नई मिड साइज एसयूवी (Mid Size SUV) के नाम से पर्दा उठा दिया है. Honda की अपकमिंग मिड साइज एसयूवी का नाम है Elevate. अगले महीने भारत में इस कार का ग्लोबल मॉडल के तौर पर डेवलेपमेंट होगा. कंपनी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि लोगों के बीच SUV की दमदार डिमांड है और इसी के चलते कंपनी ने अपनी नई मिड साइज SUV को लॉन्च करने की जानकारी दी है. अगले महीने यानी जून में कंपनी इस कार को लॉन्च कर सकती है.
भारत में होगी लॉन्च
कंपनी ने बयान में बताया कि भारत पहला मार्केट होगा, जहां इस अपकमिंग मॉडल का ग्लोबली लॉन्च होगा. बता दें कि अभी मौजूदा समय में होंडा इंडिया में सिर्फ 2 ही मॉडल बेचती है. इसमें City और Amaze जैसे मॉडल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: New Toyota Innova Crysta: कंपनी ने बताई टॉप ग्रेड वेरिएंट की कीमत, 7 एयरबैग्स के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Elevate के आ जाने से कंपनी को एसयूवी सेगमेंट में ग्रोथ मिलेगी. बता दें कि देश में कुल पैसेंजर व्हीकल्स में 47 फीसदी बिक्री का योगदान स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स यानी कि SUV को जाता है. इस कार के डिजाइन को लेकर अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है. कंपनी की गाड़ी को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के लिए दौड़ते देखा गया है लेकिन कवर होने की वजह से कार के डिजाइन और एक्सटीरियर के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
Announcing the Honda Elevate. An all-new urban SUV in Honda’s line-up. Premiering this Summer. Stay tuned for more updates.#HondaElevate #NewHondaSUV #AllNewElevate pic.twitter.com/YttfeUse9f
— Honda Car India (@HondaCarIndia) May 3, 2023
इन कार के साथ होगी सीधा मुकाबला
ऐसा बताया जा रहा है कि इस कार का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser hyRyder के साथ होगा. हाल ही में Hyundai ने अपनी एंट्री लेवल SUV Exter का फर्स्ट लुक जारी किया था. कंपनी ने काफी दिन पहले इस कार के नाम का खुलासा किया था और बाद में अपनी वेबसाइट पर इसके फर्स्ट लुक को जारी किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:08 PM IST