बाइक बनाने वाली इस Auto कंपनी ने 32 दिन में बेच डाले लाखों यूनिट्स, त्योहारी सीजन का मिला सपोर्ट
Hero MotoCorp Sales During Festive Season: हीरो मोटोकॉर्प में त्योहारी सीजन में अबतक की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है. कंपनी की सेल्स ग्रोथ में 19 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. हालांकि ये आंकड़ा साल दर साल का है.
Hero MotoCorp Sales During Festive Season: देश में अभी भी फेस्टिव सीजन चल रहा है और इस फेस्टिव सीजन (Festive Season) के दौरान ऑटो कंपनियों को कई तरह से फायदा हुआ है. इस फेस्टिव सीजन यानी कि ओनम से लेकर भाईदूज तक ऑटो कंपनियों की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. टू व्हीलर बनाने वाली ऑटो कंपनी Hero MotorCorp ने भी अपनी बिक्री में तेजी दर्ज की है. हीरो मोटोकॉर्प में त्योहारी सीजन में अबतक की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है. कंपनी की सेल्स ग्रोथ में 19 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. हालांकि ये आंकड़ा साल दर साल का है. कंपनी ने बीते फेस्टिव सीजन के मुकाबले इस साल फेस्टिव सीजन में 19 फीसदी ग्रोथ दर्ज की है.
32 दिन में बेच डाले 14 लाख यूनिट्स
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फेस्टिव सीजन यानी कि 32 दिनों के त्योहारी सीजन में 14 लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेच दिया गया है. ये कंपनी का अबतक का सबसे अच्छा रिकॉर्ड है. कंपनी ने बीते साल के मुकाबले इस साल बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है.
Passenger Vehicle सेल्स में जबरदस्त उछाल
ओनम से लेकर भाईदूज तक इस बार फेस्टिव सीजन में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में जोरदार तेजी देखने को मिली है. 17 अगस्त से 14 नवंबर के बीच 11.38 लाख पैसेंजर व्हीकल की बिक्री हुई है. इस बिक्री में छोटी कार, सेडान कार और एसयूवी कार शामिल हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें कि पिछली बार 2022 में फेस्टिव सीजन के दौरान 9.34 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी और इस बार 3 साल में ही बिक्री का आंकड़ा बढ़कर 11.38 लाख यूनिट्स हो गया है. बता दें कि अब SUVs की डिमांड काफी ज्यादा है और इन कार को खरीदने में प्राथमिकता दिखा रहे हैं.
छोटी कार का शेयर बढ़ा
कुल बिक्री में छोटी कार का शेयर इस फेस्टिवल सीजन में 27 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हुआ है. इसके अलावा एसयूवी यानी कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल का शेयर 48-49 फीसदी रहा है. इसमें मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर काफी अच्छा रहा.
04:09 PM IST