Musk vs Zuck: क्यों सरेआम हाथापाई पर आमदा हैं एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग, क्या है केज फाइट के पीछे की कहानी
Musk vs Zuck: दुनिया के दो सबसे बड़े बिजनेसमैन एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग एक दूसरे के साथ खुलेआम हाथापाई पर आमदा हैं. आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है.
(Source: Twitter- WildtranceArt)
(Source: Twitter- WildtranceArt)
Musk vs Zuck: स्कूल-कॉलेज में अक्सर जब भी दो बच्चों के बीच झगड़ा होता है, जो बात सबसे ज्यादा बोली जाती है, वो ये कि 'तू बाहर मिल'. लेकिन सोचिए अगर यही बात दुनिया के दो सबसे बड़े बिजनेसमैन एक-दूसरे को बोलें तो? जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है दुनिया के सबसे अमीर आदमी और ट्विटर के बॉस एलन मस्क (Elon Musk) और मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के बीच. बिजनेस की तू-तू मैं-मै करते करते ये दोनों अब सचमुच के अखाड़े में भी एक दूसरे को चित्त करने के लिए तैयार हैं. मजेदार बात ये है कि बिजनेस के दांव-पेंच में दिनभर उलझे रहने वाले इन दोनों सूरमाओं को लड़ाई की भी बकायदा ट्रेनिंग मिली हुई है. आखिर बात इतनी कैसे बढ़ गई कि मस्क और जुकरबर्ग एक दूसरे से सचमुच में हाथापाई करने पर आमदा हैं.
कैसे शुरू हुई ये जंग
बता दें कि एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच लंबे समय से चली आ रही जुबानी जंग के बीच मुकाबले की ये बात Threads को लेकर शुरू हुई. जब ये बात सामने आई कि Meta भी ट्विटर जैसा एक टेक्स्ट शेयरिंग प्लेटफॉर्म Threads लेकर आ रहा है, तो मस्क ने इसे लेकर कई सारे ट्वीट्स किए. इसी पर एक ट्वीटर यूजर ने मस्क को जुकरबर्ग से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें (जुकरबर्ग को) ju jitsu (फाइटिंग की एक विधा) आती है. इसके जवाब में मस्क ने जुकरबर्ग को एक केज फाइट की चुनौती दे डाली.
मस्क के चुनौती पर जुकरबर्ग भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी Threads पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए, मस्क से मुकाबले को स्वकार कर लिया. जुकरबर्ग ने तो मस्क से उनका लोकेशन भी पूछ डाला कि उन्हें कहां फाइट करनी है. इस पर मस्क ने भी उन्हें Vegas Octagon आने का न्यौता दे डाला.
ट्रेंड लड़ाके हैं दोनों
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
आपको जानकर हैरानी होगी कि एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग दोनों ने ही मार्शल आर्ट्स की अलग-अलग विधा की ट्रेनिंग ले रखी है. रिपोर्ट्स की मानें तो मेटा के फाउंडर जुकरबर्ग को ju jitsu या jiu jitsu आती है. उन्होंने कहा कि इस मुकाबले को लेकर बहुत उत्साह तो नहीं है, लेकिन उन्हें स्पोर्ट्स पसंद है और वो हर मुकाबले के लिए तैयार रहते हैं.
वहीं, मस्क ने भी खुद इस बात का दावा किया है कि क्योकुशिन कराटे, तायक्वोंडो, जूडो आती है. इसके अलावा उन्हें ju jitsu की भी समझ है. उन्होंने बताया कि इस मुकाबले के लिए खुद को तैयार करने के लिए वो वेट प्रैक्टिस कर रहे हैं. ऐसे में इन दोनों सूरमाओं की लड़ाई का नतीजा कुछ भी हो, लेकिन ये मुकाबला बहुत रोमांचक होने वाला है.
कब होना है मुकाबला?
एलन मस्क ने बताया कि इस मुकाबले को X (ट्विटर का नया नाम) पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और इससे होने वाली आमदनी को चैरिटी के काम में लिया जाएगा. हालांकि मस्क ने खुद बताया कि इस मुकाबले की अभी कोई फाइनल डेट नहीं आई है.
06:26 PM IST