Twitter की पॉलिसी का उल्लंघन किया तो यूजर्स जेल में हो जाएंगे बंद, एलन मस्क ने दिया नया सुझाव
Elon Musk Twitter News: अपनी लेटेस्ट प्रोडक्ट ग्रोथ अनाउंसमेंट में से एक में, मस्क ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया था कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट स्वचालित रूप से लंबे-फॉर्म टेक्स्ट को थ्रेड्स में बदलने के लिए एक सॉल्यूशन पर काम कर रही है.
Elon Musk Twitter News: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने सुझाव दिया है कि कंपनी अपनी नीतियों का उल्लंघन करने के लिए यूजर्स को वर्चुअल जेल में बंद कर सकती है. एक ट्विटर फॉलोअर्स ने यूजर्स को ट्विटर जेल में डालकर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को बेहतर बनाने के लिए मस्क के लिए एक सुझाव शेयर किया.न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, एक यूजर ने पोस्ट किया, ट्विट सुझाव 2: ट्विटर जेल! बैन के कारण, उल्लंघनों की संख्या, साथ ही खाता कब मुक्त होगा, दोनों को शेयर करें. मस्क ने रिप्लाई किया- सहमत.
बदलाव का भी सुझाव
खबर के मुताबिक, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (Twitter) को बेहतर बनाने के लिए ट्विटर यूजर ने एक और बदलाव का भी सुझाव दिया. यूजर्स ने पोस्ट किया, ट्वीट सुझाव: ट्वीट एक्टिविटी बटन में पहुंच आंकड़े जोड़ें. इम्प्रेशन आंकड़े देखने में अच्छे हैं लेकिन बहुत उपयोगी नहीं हैं. मस्क ने कहा- अच्छा विचार. अपनी लेटेस्ट प्रोडक्ट ग्रोथ अनाउंसमेंट में से एक में, मस्क ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया था कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट स्वचालित रूप से लंबे-फॉर्म टेक्स्ट को थ्रेड्स में बदलने के लिए एक सॉल्यूशन पर काम कर रही है.
Twitter लोगों का दिल जीतने में और सफल होगा
ऐसा इसलिए क्योंकि ट्विटर (Twitter) सिर्फ 280-वर्णों की परमिशन देता है जो यूजर्स के लिए एक लॉन्ग टेक्स्ट लिखना चुनौतीपूर्ण बनाता है. इस हफ्ते की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि कंपनी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपलोड टाइम में तेजी लाने पर काम करेगी, जिसमें वीडियो को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. मस्क (Elon Musk) ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में कहा है कि हम जैसे-जैसे सच्चाई के करीब जाएंगे, ट्विटर लोगों का दिल जीतने में और सफल होगा.
1.6 मिलियन नए डेली एक्टिव यूजर्स जोड़े
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ट्विटर ने हाल ही में एक हफ्ते में 1.6 मिलियन नए डेली एक्टिव यूजर्स जोड़े हैं. फिलहाल ट्विटर के कुल 259.4 मिलियन यूजर्स हो गए हैं. कुछ समय पहले ही मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया है और लगातार लिए गए फैसलों के चलते मस्क और ट्विटर दोनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:41 PM IST