Economic Crisis से जूझ रहे पाकिस्तान को मिला चीन का साथ, IMF से पहले दिया इतना बड़ा कर्ज
Pakistan इस समय गंभीर आर्थिक चुनौती से जूझ रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार बहुत कम हो गया है. IMF से लोन सपोर्ट नहीं अभी तक नहीं मिला है. इस परिस्थिति में चीन ने 1 अरब डॉलर की मदद दी है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ.
इकोनॉमिक क्राइसिस से जूझ रहे पाकिस्तान को अपने सहयोगी चीन से बड़ी मदद मिली है. चीन ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर का मदद दिया है. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड से लोन सपोर्ट मिलने को लेकर अनिश्चितता के बीच बेहद कम विदेशी भंडार से जूझ रहे देश को इस मदद से काफी राहत मिलेगी. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (State Bank of Pakistan) ने इस बारे में कोई अन्य विवरण साझा किए बिना चीन से राशि मिलने की पुष्टि की.
चीन ने 1 अरब डॉलर का कर्ज दिया
पाकिस्तान का मुद्रा भंडार हाल के सप्ताहों में घटकर लगभग 3.9 अरब अमेरिकी डॉलर तक रह गया था. इससे पहले, वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा था कि पाकिस्तान ने पिछले सोमवार को चीन को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर की देनदारी के मुकाबले एक अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया और उम्मीद जताई थी कि यह राशि वापस कर दी जाएगी.
IMF की शर्तें अभी तक पूरी नहीं की गई हैं
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भुगतान में चूक की कगार पर है. IMF ने उसे 6.5 अरब डॉलर की ऋण सहायता देने की 2019 में सहमति जताई थी, लेकिन इसमें से 2.5 अरब डॉलर उसे नहीं मिले हैं. इस राशि को जारी करने के लिए IMF ने कुछ शर्तें रखी हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान का कहना है कि वह IMF की शर्तों को पहले ही पूरा कर चुका है.
30 जून को खत्म हो रही है डेडलाइन
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
IMF का ऋण सहायता कार्यक्रम 30 जून को पूरा हो रहा है. पाकिस्तान IMF से मदद नहीं मिलने की स्थिति में अपनी अर्थव्यवस्था को बचाए रखने के लिए एक विकल्प की तलाश कर रहा है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि चीन उसे चार अरब डॉलर का द्विपक्षीय ऋण देगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:43 AM IST