पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट पर उतरते समय सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, इमरजेंसी स्लाइड से निकाले गए पैसेंजर
Saudi Airlines plane Fire Incident: पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट पर उतरते समय सऊदी एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैंडिंग गियर में दिक्कत की वजह से आग लगी.
Saudi Airlines plane Fire Incident: पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट पर उतरते समय सऊदी एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैंडिंग गियर में दिक्कत की वजह से आग लगी. हालांकि, पाकिस्तान ऑब्जर्वर के अनुसार, आग लगने के बावजूद किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इसके अलावा, सभी चालक दल और पैसेंजर्स को इमरजेंसी स्लाइड के रास्ते सुरक्षित निकाल लिया गया.
पेशावर एयरपोर्ट पर सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में लगी इस आग पर सिविल एविएशन अथॉरिटी और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया है.
Saudia Airline issues official statement - "Saudia clarifies that its aircraft, flying from Riyadh to Peshawar on flight SV792, experienced smoke emanating from one of the tires during landing at Peshawar International Airport in Pakistan. The aircraft was immediately stopped and… pic.twitter.com/Uk3j9bPfE2
— ANI (@ANI) July 11, 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबर अपडेट की जा रही है...
04:12 PM IST