Tokyo Olympics 2020: सात मेडल जीतकर इस महिला तैराक ने बनाया गजब का रिकॉर्ड, इससे पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा
Tokyo Olympic 2020 latest news: टोक्यो ओलंपिक में आए दिन खिलाड़ी कई रिकॉर्ड बना रहे हैं. एम्मा मैककॉन ने भी अपने नाम एक कमाल का रिकॉर्ड दर्ज किया है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए एम्मा मैककॉन ने किया यह कारनामा. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
ऑस्ट्रेलिया के लिए एम्मा मैककॉन ने किया यह कारनामा. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Tokyo Olympic 2020 latest news: टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) खेलों में दुनियाभर के खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों के नाम ऐसे रिकॉर्ड भी बन रहे हैं, जो इससे पहले किसी खिलाड़ी के नाम दर्ज नहीं था. इस ओलंपिक में कई खिलाड़ी इतिहास रच चुके हैं. इस लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक एम्मा मैककॉन (Emma McKeon) का नाम भी जुड़ गया है.
एम्मा मैककॉन (Emma McKeon) ने इस ओलंपिक में एक-दो नहीं बल्कि सात-सात मेडल अपने नाम किया है. इन मेडल्स में चार गोल्ड मेडल भी शामिल हैं. ब्रिस्बेन की 27 वर्षीय एम्मा मैककॉन (Emma McKeon) ऐसा कारनामा करने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली और दुनिया की दूसरी महिला एथलीट हैं. टोक्यो ओलिंपिक में रविवार को महिलाओं की 4x100 मेडले रिले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के जीतने के साथ ही मैककॉन ने इस ओलंपिक का अपना चौथा गोल्ड मेडल हासिल किया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए एम्मा मैककॉन ने किया यह कारनामा
इससे पहले किसी भी महिला तैराक ने एक ओलंपिक में एक साथ इतने सारे मेडल नहीं जीते थे. एम्मा मैककॉन (Emma McKeon) की मेडलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. ककॉन ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी को 23.81 सेकंड में पूरा कर गोल्ड अपने नाम किया. वह इससे पहले 100 मीटर फ्रीस्टाइल का गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है. एम्मा मैककॉन (Emma McKeon) के पास ओलंपिक में अभी और मेडल्स अपने नाम करने का मौका होगा.
ओलंपिक में ऐसा कारनामा करने वाली बनीं पहली महिला तैराक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इतना ही नहीं एम्मा मैककॉन (Emma McKeon) चार गुणा 100 मेडले रिले की उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी शामिल थी जिसने दो बार के गत चैम्पियन अमेरिका को पछाड़कर पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया.मैककॉन ने अब तक चार स्वर्ण सहित सात पदक अपने नाम किये है. वह एक ओलंपिक में सात पदक जीतने वाली पहली महिला तैराक है. पुरुषों में हालांकि अमेरिका के माइकल फेल्प्स, मार्क स्पिट्ज और मैट बियोन्डी ऐसा कर चुके है. लेकिन महिलाओं में यह कारनामा करने वाली पहली एम्मा मैककॉन (Emma McKeon) पहली तैराक हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
02:11 PM IST