Paralympics गोल्डन गर्ल अवनि को मिलेगा खास तोहफा, महिंद्रा देगी दिव्यांगों के लिए बनी स्पेशल SUV
Tokyo Paralympics में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाली शूटर Avani Lekhara को आनंद महिंद्रा एक खास SUV गिफ्ट करेंगे.
गोल्ड जीतकर Avani Lekhara ने बढ़ाया देश का मान (Source: Twitter)
गोल्ड जीतकर Avani Lekhara ने बढ़ाया देश का मान (Source: Twitter)
Tokyo Paralympics में भारत ने सोमवार को चार मेडल अपने नाम किए. भारत की ओर से अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. भारत के लिए पैरालंपिक में शूटिंग खेलों में यह पहला गोल्ड है. इस जीत से खुश होकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अवनि को खास तोहफा देने की बात कही है.
आनंद मंहिद्रा ने कहा है कि वह टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाली अवनि लखेरा को दिव्यांगों के लिए स्पेशल बनी SUV को गिफ्ट करेंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महिंद्रा देंगे स्पेशल SUV
महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा, एक हफ्ते पहले दीपा मलिक (Deepa Malik) ने हमे सुझाव दिया था कि हमें दिव्यांग लोगों के लिए विशेष SUV का निर्माण करना चाहिए. ऐसी एक SUV वो टोक्यो में इस्तेमाल करती है. मैनें अपने सहयोगी वेलू से अनुरोध किया है कि इसपर काम किया जाए और हम चाहेंगे कि ऐसी पहली SUV को अवनि लखेरा को गिफ्ट किया जाए.
A week ago @DeepaAthlete suggested that we develop SUV’s for those with disabilities. Like the one she uses in Tokyo.I requested my colleague Velu, who heads Development to rise to that challenge. Well, Velu, I’d like to dedicate & gift the first one you make to #AvaniLekhara https://t.co/J6arVWxgSA
— anand mahindra (@anandmahindra) August 30, 2021
अवनि ने रचा इतिहास
भारतीय शूटर अवनि लखेरा (Avani Lekhara) ने सोमवार को महिलाओं की आर2-10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में असाका शूटिंग रेंज में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. 19 वर्षीय अवनि वह पहली भारतीय महिला ने जिन्होंने पैरालंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है.
गोल्ड पर निशाना
अवनि ने अपने निशाने से पैरालंपिक खेलों में भी रिकॉर्ड बनाया है, इसके साथ ही अवनि का निशाना इन प्रोसेस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर है. अवनि ने 249.6 अंकों के साथ गोल्ड पर निशाना साधा. वहीं चीन की कुइपिंग झांग (Cuiping Zhang) ने 248.9 अंक के साथ सिल्वर जबकि यूक्रेन की इरिना शचेतनिक (Iryna Shchetnik) ने ब्रॉन्ज पदक जीता
Tokyo Paralympics में भारत की स्थिति
Tokyo Paralympics में भारत ने अभी तक सात मेडल जीते हैं. जिसमें 1 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
02:39 PM IST