Tokyo Paralympics 2020: शूटर मनीष नरवाल ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड, सिंहराज अडाना का सिल्वर पर निशाना
Tokyo Paralympics: निशानेबाज मनीष नरवाल ने भारत की झोली में तीसरा गोल्ड मेडल डाला, जबकि सिंहराज अडाना को P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 में सिल्वर मेडल मिला.
निशानेबाज मनीष नरवाल ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. (फोटो: twitter)
निशानेबाज मनीष नरवाल ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. (फोटो: twitter)
Tokyo Paralympics 2020 Latest News in Hindi: टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) से भारत के लिए एक और अच्छी खबर आई है. शूटर मनीष नरवाल ने भारत को तीसरा गोल्ड दिलाया, जबकि सिंहराज अडाना को सिल्वर मेडल मिला . इस कामयाबी के बाद उन्हें देश भर से बधाईयां मिल रही हैं. भारत को अब तक इस पैरालंपिक में 15 मेडल मिल चुके हैं.
निशानेबाज मनीष नरवाल ने पैरालंपिक खेलों में भारत की झोली में तीसरा गोल्ड मेडल डाला, जबकि सिंहराज अडाना को P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 में सिल्वर मेडल मिला. 19 साल के नरवाल ने पैरालंपिक में रिकॉर्ड बनाते हुए 218.2 स्कोर किया. वहीं P1 पुरूषों की एस मीटर एयर पिस्टल SH1 प्रतियोगिता में मंगलवार को सिल्वर जीतने वाले अडाना ने 216.7 प्वाइंट बनाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. आपको बता दें कि सिंहराज इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में भी ब्रॉन्ज जीत चुके हैं. उन्होंने इस बार 216.7 का स्कोर किया. इसी के साथ भारत ने अब तक टोक्यो पैरालंपिक में 15 मेडल अपने नाम कर लिए हैं.
Tokyo Paralympics: Shooter Manish Narwal clinches gold, Singhraj takes silver
— ANI Digital (@ani_digital) September 4, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/JSnz5mzX6Q#TokyoParalympic pic.twitter.com/ZMPGuI5yIK
आकाश फाइनल में नहीं बना सके जगह
रूसी ओलंपिक समिति के सर्जेइ मालिशेव ने 196.8 प्वाइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. इससे पहले क्वालीफाइंग दौर में अडाना 536 प्वाइंट लेकर चौथे और नरवाल 533 प्वाइंट के साथ सातवें स्थान पर थे. वहीं भारत के आकाश 27वें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह नहीं बना सके. इस वर्ग में शूटर एक ही हाथ से पिस्टल पकड़ते हैं क्योंकि उनके एक हाथ या पैर में विकार होता है जो रीढ की में चोट या अंग कटने की वजह से होता है. कुछ निशानेबाज खड़े होकर तो कुछ बैठकर निशाना लगाते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रमोद पर भी टिकी निगाहें
बैडमिंटन की बात करें तो मौजूदा विश्व चैम्पियन प्रमोद भगत शनिवार को टोक्यो पैरालंपिक मेल सिंगल बैडमिंटन SL3 क्लास के फाइनल में पहुंच गए लेकिन मनोज सरकार को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और एशियाई चैम्पियन 33 वर्ष के भगत ने जापान के दाइसुके फुजीहारा को 36 मिनट में 21-11, 21-16 से हराया. इस साल पैरालंपिक में पहली बार बैडमिंटन खेला जा रहा है लिहाजा गोल्ड मेडल के मुकाबले में पहुंचने वाले भगत पहले भारतीय हो गए. उनका सामना ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से होगा. वहीं मनोज को बेथेल ने 21-8, 21- 10 से हराया. मनोज अब ब्रॉन्ज के लिये फुजीहारा से खेलेंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
11:30 AM IST