मर्सिडीज की 2 नई EV G580 और EQS SUV 450; रेंज और कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
कंपनी ने मोस्ट पॉपुलर कार G-class को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है. इस कार में G-TURN, G-STEERING और G-ROAR जैसी टेक्नोलॉजी मिल रही है. इसके अलावा Mercedes EQS SUV 450 को भी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है.
Mercedes ने इंडियन मार्केट में दो धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को पेश किया है. जिसमें G580 और EQS SUV 450 शामिल हैं. Mercedes G580 को EQ टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है. ये कार खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार की गई है, जिन्हें ऑफ रोडिंग पसंद है. कंपनी ने मोस्ट पॉपुलर कार G-class को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है. इस कार में G-TURN, G-STEERING और G-ROAR जैसी टेक्नोलॉजी मिल रही है. इसके अलावा Mercedes EQS SUV 450 को भी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है. इस कार में बड़ा व्हीलबेस मिलता है. ये कार डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है. साथ में इस कार में भी ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं.
Mercedes G580 में क्या है खास?
इस कार में 4 इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. ये कार मात्र 4.7 सेकंड में 0-60 mph की रफ्तार पकड़ लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 180 kmph है. इस कार को ऑफरोडिंग कैपिबिलिटी के साथ उतारा गया है. कार में दी गई मोटर 432 kW या 587 hp तक की मैक्सिमम पावर और 1164 Nm तक का टॉर्क जनरेट करती है.
कार में मर्सिडीज का MBUX infotainment सिस्टम मिलता है. साथ में कीलैस एंट्री और 64 एंबियंट लाइट्स का सपोर्ट मिलता है. कार में 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और 12.3 इंच का मल्टीमीडिया डिस्प्ले मिलता है. दोनों में ही टच कंट्रोल दिया गया है. G-Turn के साथ ये कार अपने ही स्पॉट पर रोटेट हो सकती है.
Mercedes G580 के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा ऑफरोडिंग के दौरान G-Steering की मदद से टर्निंग सर्किल को कम किया जा सकता है. वहीं साथ में G-ROAR का सपोर्ट है, जो यूनीक साउंड एक्सपीरियंस देता है. इसमें "aura" साउंड के साथ-साथ "event" साउंड भी मिलती है. कार में ऑल व्हील ड्राइव का सपोर्ट मिलता है. कार में 116 kWh का बैटरी पैक मिलता है. ये कार 473 किमी तक की रेंज दे सकती है. इस कार की कीमत 3 करोड़ रुपए से शुरू होती है.
Mercedes EQS SUV 450 की डीटेल्स
इस कार में 122 kWh की मोटर मिलती है, जो 0 -100 km/h की रफ्तार 6.1 सेकंड में पकड़ लेती है. इसके अलावा ये मोटर 800 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है और 265 किलोवॉट की पावर जनरेट करती है. इसकी टॉप स्पीड 210 km/h है और सिंगल चार्ज पर ये कार 821 किमी की रेंज देती है. इस कार की कीमत 1.28 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
इस कार का व्हीलबेस 3.2 मीटर है. इससे कार के रियर सीट में ज्यादा स्पेस हो जाता है. इसके अलावा EQS SUV 450 में 21 इंच के लाइट एलॉय व्हील्स मिलते हैं. साथ में s MBUX Hyperscreen, जिसमें 3 सीमलैस डिस्प्ले दी गई हैं. Burmester® के 15 स्पीकर दिए गए हैं. इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी डिलिवरी फरवरी 2025 में शुरू होगी.
कैसी रही कंपनी की सेल्स?
उसने पिछले साल 19,565 गाड़ियां बेचीं, जो 2023 के 17,408 के आंकड़े की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। मर्सिडीज की 2024 में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर दोगुनी हो गई। कंपनी ने कहा कि पिछले साल बेचे गए चार वाहनों में से एक ‘टॉप एंड व्हीकल’ (टीईवी) था। इस श्रेणी के वाहनों की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक है।
04:17 PM IST