सुपरहिट है PM Modi की ये सरकारी स्कीम! 1 महीने में 50 हजार महिलाओं ने किया अप्लाई, हर महीने मिलते हैं ₹7000
LIC Bima Sakhi Scheme: एलआईसी की बीमा सखी (LIC Bima Sakhi) योजना को 10वीं पास 18 से 70 साल तक की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के मकसद से तैयार किया गया है.
LIC Bima Sakhi Scheme: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने महिला सशक्तीकरण के लिए 9 दिसंबर, 2024 को LIC की बीमा सखी योजना की शुरुआत की थी. 1 महीने के अंदर ही इस योजना को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. पिछले 1 महीने के अंदर 50 हजार से अधिक महिलाओं ने खुद को इस योजना के लिए रजिस्टर कराया है. एलआईसी की बीमा सखी (LIC Bima Sakhi) योजना को 10वीं पास 18 से 70 साल तक की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के मकसद से तैयार किया गया है.
क्या है LIC की बीमा-सखी योजना?
इस स्कीम के तहत 10वीं पास महिलाओं को LIC एजेंट बनने की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेंड बीमा सखी-महिलाओं को पहले 3 साल LIC वेतन या Stipend देगी. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं. ग्रेजुएट होने पर LIC में Development Officer बनने का मौका मिलेगा.
Press Release: Bima Sakhi crosses 50,000 mark#BimaSakhi #LIC pic.twitter.com/qlG5aqLSys
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) January 8, 2025
14 हजार महिलाओं ने बेची पॉलिसी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
LIC ने बयान में कहा कि योजना शुरू होने के एक माह पूरे होने के बाद बीमा सखी के लिए कुल पंजीकरण आंकड़ा 52,511 पर पहुंच गया है. इनमें से 27,695 बीमा सखियों को पॉलिसी बेचने के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं और 14,583 बीमा सखियों ने पॉलिसी बेचना शुरू कर दिया है.
देश के हर पंचायत में होग 1 बीमा सखी
LIC के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सिद्धार्थ मोहंती ने कहा, "हमारा उद्देश्य एक वर्ष के भीतर देश की प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक बीमा सखी की भर्ती करना है. LIC उचित कौशल के साथ महिलाओं को तैयार कर और उन्हें डिजिटल उपकरणों के साथ सशक्त बनाकर बीमा सखी धारा को मजबूत कर रही है"
2 लाख बीमा सखी का लक्ष्य
LIC का लक्ष्य अगले तीन साल में दो लाख बीमा सखियों को नियुक्त करना है. दसवीं की शिक्षा पूरी कर चुकी 18 से 70 वर्ष आयु की महिलाएं आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
LIC की बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को पहले साल हर महीने 7000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. दूसरे साल 6000 रुपये महीना और तीसरे साल 5 हजार रुपये महीने का भत्ता मिलेगा. इसके अतिरिक्त, महिला एजेंट अपनी बीमा पॉलिसियों के आधार पर कमीशन प्राप्त कर सकती हैं.
इन लोगों को नहीं होगा योजना का लाभ
- मौजूदा एजेंट या कर्मचारी के रिश्तेदार एमसीए के रूप में भर्ती होने के पात्र नहीं होंगे. रिश्तेदारों में निम्नलिखित पारिवारिक सदस्य शामिल होंगे - पति या पत्नी, गोद लिए गए और सौतेले बच्चों सहित बच्चे (चाहे आश्रित हों या नहीं), माता-पिता, भाई, बहन और सगे ससुराल वाले.
- निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी या पुनर्नियुक्ति चाहने वाले पूर्व एजेंट को एमसीए योजना के अंतर्गत एजेंसी नहीं दी जाएगी.
- मौजूदा एजेंट एमसीए के रूप में भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते.
बीमा सखी योजना- जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न किए जाने चाहिए
- आयु प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रति
- पते के प्रमाण की स्व-सत्यापित प्रति
- शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रति
04:29 PM IST