Tokyo Paralympics 2020: हाई जंप इवेंट में प्रवीण कुमार ने जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रवीण कुमार ने मेंस हाई जंप (T64) में 2.07 की छलांग लगाई और रजत पदक जीतकर एक नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया.
Tokyo Paralympic में भारत को एथलीट प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने हाई जंप में सिल्वर मेडल (Silver Medal) अपने नाम कर लिया है.
Tokyo Paralympic में भारत को एथलीट प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने हाई जंप में सिल्वर मेडल (Silver Medal) अपने नाम कर लिया है.
Tokyo Paralympic में भारत को एथलीट प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने हाई जंप में सिल्वर मेडल (Silver Medal) अपने नाम कर लिया है. हाई जंप में यह भारत का तीसरा मेडल है इससे पहले मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था. भारत अबतक टोक्यो पैरालंपिक में 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज के साथ 11 मेडल अपने नाम कर चुका है.
प्रवीण कुमार ने मेंस हाई जंप (T64) में 2.07 की छलांग लगाई और रजत पदक जीतकर एक नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया. बता दें कि प्रवीण को फाइनल मैच में पोलैंड के खिलाड़ी जीबीआर जोनाथन (Jonathan Edwards Broom) से कड़ी टक्कर मिली और दोनों के बीच गोल्ड के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला. प्रवीण पोलैंड के इस खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दे रहे थे, लेकिन वह जॉनाथन द्वारा लगाई गई 2.10 मीटर की लंबी छलांग की बराबरी नहीं कर सके और उनको सिल्वर से संतोष करना पड़ा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिल्वर मेडल जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने प्रवीण को ट्वीट करके उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी. पीएम ने लिखा, 'पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर आप पर गर्व हैं प्रवीण. यह मेडल उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है. उनको बहुत बधाई हो. बता दें कि पैरालांपिक में यह भारत का अबतक का बेस्ट प्रदर्शन है और कई सालों के बाद देश की मेडल टैली दोहरे अंक में पहुंच सकी है. भारत अबतक टोक्यो पैरालंपिक में 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज के साथ 11 मेडल अपने नाम कर चुका है.
Proud of Praveen Kumar for winning the Silver medal at the #Paralympics. This medal is the result of his hard work and unparalleled dedication. Congratulations to him. Best wishes for his future endeavours. #Praise4Para
— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2021
10:18 AM IST