Year Ender 2021: क्रिकेट नहीं साल 2021 में हॉकी ने जीता भारतीय खेल प्रेमियों का दिल, टोक्यो में 41 साल बाद किया यह कारनामा
Tokyo 2020 Olympics Highlights: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल के इंतजार के बाद आखिरकार ओलंपिक में मेडल जीतने में कामयाब हासिल की.
शानदार रहा भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ओलंपिक का सफर. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
शानदार रहा भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ओलंपिक का सफर. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Tokyo 2020 Olympics Highlights: साल 2021 समाप्ति की ओर है. यह साल खेल की दुनिया में कई चीजें देखने को मिली. क्रिकेट ही नहीं बल्कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने भारत का नाम रौशन करने का काम किया. क्रिकेट की बात करें तो भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गजों ने साल 2021 में अपने करियर पर विराम लगाया. इनमें हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, अशोक डिंडा, नमन ओझा जैसे नाम शामिल रहे. वहीं हॉकी के लिए भी यह साल यादगार रहा.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल के इंतजार के बाद आखिरकार ओलंपिक में मेडल जीतने में कामयाब हासिल की. पुरुष हॉकी टीम के अलावा महिलाओं ने भी अपने खेल से सभी को खासा प्रभावित करने का काम किया. कोरोना के कारण लंबे समय से इन खिलाड़ियों ने मैच नहीं खेला था. टोक्यो पहुंचने से पहले महिला हॉकी टीम पांच तो वहीं पुरुष हॉकी के खिलाड़ियों ने चार महीने से कोई मुकाबला नहीं खेला था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पुरुष-महिला दोनों टीमों ने किया कमाल
इसके बावजूद दोनों ही टीमों ने टोक्यो में कमाल का प्रदर्शन कर इतिहास रचने का काम किया. मनप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम इंडिया ने 41 साल बाद ओलंपिक में कोई मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. न्यूजीलैंड को पहले ही मुकाबले में पटखनी देकर भारतीय खिलाड़ियों ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे कि वह यहां इस साल मेडल जीतने के मकसद से आए हैं. हालांकि, वह ब्रॉन्ज ही जीत सके, लेकिन जिस तरह के माहौल में बिना खेले टीम गई थी तो इस मेडल की उम्मीद भी फैंस को नहीं थी.
शानदार रहा भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ओलंपिक का सफर
ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-7 से हार झेलने के बाद भारतीय टीम ने दमदार वापसी की. भारत ने इसके बाद स्पेन को 3-0 और अर्जेंटीना को 3-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. ग्रेट ब्रिटेन को हराने के साथ टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री पा लिया. सेमीफाइनल में भारत का सामना वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम से था लेकिन टीम यहां अपना प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रही और हार गई. हालांकि, इसके बाद टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिया गया जो कि हॉकी में 41 साल के चले आ रहे सूखे को खत्म करने का काम किया.
09:26 PM IST