नीरज चोपड़ा बने Tata AIA के ब्रांड एम्बेस्डर, साइन किया पहला एंडोर्समेंट
Neeraj Chopra ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.
(File Image: PTI)
(File Image: PTI)
टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics) में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) ने अपना पहला ब्रांड एंडोर्समेंट साइन किया है. लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस (Tata AIA Life Insurance) ने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. चोपड़ा अगले कुछ सालों तक टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के कस्टमर्स लाइफ प्रोटेक्शन और हेल्थ एंड वैलनेस प्रोडक्ट में कंपनी के प्रयासों को प्रमोट करेंगे.
लाइफ इंश्योरेंस के बारे में जानना जरूरी
Tata AIA Life Insurance के ब्रांड एंबेसडर बनने पर नीरज चोपड़ा ने कहा कि भारत की जनता खासकर युवाओं को लाइफ इंश्योरेंस के बारे में जानना जरूरी है. इसके अलावा लोगों को फाइनेंशियल गोल भी सही समय पर तय करने चाहिए. नीरज चोपड़ा का मानना है कि कोरोना ने हमें अपने दिन-प्रतिदिन के जीवन में फिजिकल और इमोशनल वेलनेस के लिए महत्वपूर्ण आवश्यकताओं का एहसास कराया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरे ब्रांड से जुड़ने में गुरेज नहीं
अपने पहले ब्रांड एंडोर्समेंट के बाद क्या आगे भी दूसरी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर बनने पर नीरज चोपड़ा ने कहा कि एथलीट का कैरियर छोटा होता है, इसलिए दूसरे बैंक के साथ जुड़ने में भी उन्हें कोई गुरेज नहीं होगा. लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट वेंकी अय्यर के मुताबिक, अभी भी भारत में जीडीपी का 4% से भी कम हिस्सा इंश्योरेंस प्रीमियम के दायरे में है. इसलिए इंश्योरेंस में अपार संभावनाएं हैं. महामारी ने लोगों में लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस की जरूरत को समझा दिया है. कंपनी का आगे फोकस टियर- 2 और टियर- 3 शहरों में होगा.
नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में जीता गोल्ड
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. वह ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में भारत की तरफ से ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट हैं. चोपड़ा ने 87.58 मीटर का थ्रो कर यह स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की. 23 साल के चोपड़ा ने ओलंपिक खेलों में इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.
04:35 PM IST