Ind Vs Aus: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कूटनीति की पिच तैयार, ऑस्ट्रेलिया पीएम की जगह डिप्टी पीएम देखें वर्ल्ड कप फाइनल
World Cup 2023, Ind Vs Aus, Australia Deputy PM: वर्ल्ड कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी एल्बनीज को न्योता भेजा गया था. अब डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स विश्वकप फाइनल देखने स्टेडियम आएंगे.
World Cup 2023, Ind Vs Aus, Australia Deputy PM: विश्वकप 2023 के फाइनल मुकाबले को 48 घंटे से भी कम वक्त रह गया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी खुद इस महामुकाबले का गवाह बन सकते हैं. वहीं, पीएम एंथनी एल्बनीज को भी इस फाइनल मुकाबला देखने के लिए न्योता दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया पीएम की जगह डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम आएंगे.
World Cup 2023, Ind Vs Aus, Australia Deputy PM: 2+2 मीटिंग में हिस्सा लेंगे डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स, विदेश मंत्री पेनी वोंग
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने अपने सहयोगी और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला देखने के लिए नियुक्त किया है. साथ ही डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स 2+2 मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे. ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग और डिप्टी पीएम और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स सोमवार को ‘2 प्लस 2’ मंत्रिस्तरीय वार्ता में शामिल होने के लिए भारत की यात्रा पर आयेंगे. ‘टू प्लस टू’ वार्ता या वोंग और मार्ल्स की भारत की प्रस्तावित यात्रा पर हालांकि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
World Cup 2023 Final, Ind Vs Aus: फाइनल मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा एयर शो
19 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से पहले भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ ‘एयर शो’ पेश करेगी. एयर शो के लिए वायु सेना के फाइटर जेट्स लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. जिसकी वीडियो भी सामने आई है.रक्षा विभाग के गुजरात के पीआरओ ने बताया कि सूर्य किरण एरोबेटिक (हवाई जहाज की कलाबाजी) टीम मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल ये पहले दस मिनट तक अपने करतब से लोगों को रोमांचित करेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टीम इंडिया ने वानखड़े स्टेडियम मुंबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर विश्व कप फाइनल में पहुंच चुका है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ईडेन गार्डन्स कोलकाता में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. दोनों ही टीमें का इससे पहले साल 2003 विश्वकप फाइनल में आमना-सामना हो चुका है. टीम इंडिया ने इस विश्वकप में अभी तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं.
05:31 PM IST