IND VS AUS Final Highlights, World Cup 2023: छठी बार विश्व विजेता बना ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया का वर्ल्ड कप का सपना टूटा, फाइनल में छह विकेटों से मिली हार
India Vs Australia Highlights, ICC World Cup 2023 Final, IND Vs AUS Final, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया: नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के रूप में क्रिकेट जगत के नए विश्व चैंपियन की ताजपोशी हुई. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर अपना छठा विश्वकप टाइटल जीता.
10:56 PM IST
- नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप फाइनल जीत लिया.
- विश्वकप 2023 फाइनल में भारत को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कप्तान पैट कमिंस को विश्वकप 2023 की ट्रॉफी दी.
live Updates
IND VS AUS Final, World Cup 2023 Highlights, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल: डेढ़ महीने, 47 मैच के बाद क्रिकेट जगत को नया विश्व चैंपियन मिल गया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा विश्वकप टाइटल जीत लिया है. इस टूर्नामेंट विजय रथ पर सवार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के चुनौती को पार नहीं पा सकी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में फाइनल में टीम इंडिया को सात विकेटों से हार मिली है. इसके साथ ही न सिर्फ साल 2003 का इतिहास दोहराया गया है बल्कि साल 2011 से चला आ रहा मेजबान टीम का वर्ल्ड कप जीतने का भी सिलसिला टूट गया है. 241 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के शतक (137 रन) और मार्नस लाबुशेन के अर्धशतक (58 रन) की मदद से गेंद रहते मैच जीत लिया है. तीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने 192 रनों की साझेदारी निभाई. पावरप्ले में जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लेकर टीम इंडिया की उम्मीदें जगाई थी लेकिन, ट्रेविस हेड की पारी सभी पर भारी पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 240 रन पर ऑल आउट हो गई.
IND VS AUS Final, World Cup 2023 Highlights, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: विराट कोहली ने जड़ा पांचवां अर्धशतक
तीन विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने विश्वकप में अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया . वहीं, के.एल.राहुल और विराट कोहली के साथ मिलकर 67 रनों की साझेदारी निभाई. विराट कोहली को पैट कमिंस ने आउट किया. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अर्धशतक से चूक गए. रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए. मिचेल स्टार्क ने तीन, जॉश हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सेमीफाइनल की प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है. देश भर में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं मांगी जा रही है. भारत न सिर्फ तीसरी बार विश्व विजेता बनना चाहेगी बल्कि 20 साल पहले मिली करारी शिकस्त का बदला लेना चाहेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया इससे पहले साल 2003 वनडे विश्वकप फाइनल में खेले थे.
IND VS AUS Final, World Cup 2023 Highlights, Team India Playing 11: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
IND VS AUS Final, World Cup 2023 Updates, Australia Playing 11: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जंपा.
India Vs Australia Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी
पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को विश्वकप 2023 की ट्रॉफी दी. विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ आखिरी के लिए बचाकर रखा था. हम पूरे टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते रहे हैं और हमने सोचा कि लक्ष्य का पीछा करने के लिए यह अच्छा मौका है. वास्तव में गेंद उतना नहीं घूमा जितना हमने सोचा था. लड़के शानदार थे, हमें एक उम्रदराज टीम मिली और अब भी हर कोई खुद को मैदान पर झोंक रहा है. हमने सोचा था कि उस विकेट पर 300 कठिन लेकिन हासिल किया जा सकता था, वास्तव में 240 से हम काफी उत्साहित थे. मार्नस और ट्रेविस वही करते हैं जो वह सबसे बड़े मंच पर करते हैं, उन्होंने बहुत शानदार खेल दिखाया. चयनकर्ताओं ने उनका समर्थन किया है और यह एक बड़ा जोखिम है जो हमने लिया और इसका फल मिला.'
India Vs Australia Live Updates: हार के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा
फाइनल मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा. हम आज अच्छा नहीं खेले. हमने सब कुछ करने की कोशिश की लेकिन नतीज हमारे पक्ष में नही था. 20-30 रन और होते तो अच्छा होता. केएल और कोहली अच्छी साझेदारी कर रहे थे और हम 270-280 के स्कोर की ओर देख रहे थे लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे। जब आपके पास बोर्ड पर 240 रन होते हैं, तो आप विकेट लेना चाहते हैं, लेकिन हमें खेल से बाहर करने के लिए हेड और लाबुशेन को श्रेय जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि फ्लड लाइट्स में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट थोड़ा बेहतर हो गया. हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाये। शानदार साझेदारी करने के लिए हेड और लाबुशेन को श्रेय जाता है.'
India Vs Australia Live Updates: विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
विराट कोहली को विश्वकप 2023 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है. विराट कोहली ने 11 मुकाबलों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक लगाए.
India Vs Australia Live Updates: ट्रेविस हेड बने प्लेयर ऑफ द मैच
फाइनल मुकाबले में 137 रनों की पारी के लिए ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद ट्रेविस हेड ने कहा, 'मुझे उम्मीद नहीं थी. घर में बैठने से ये काफी अच्छी था. मिचेल मार्श ने जिस तरफ शुरुआत की वहां से टोन सेट हुआ है. टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला बेहद अच्छा था. जैसे-जैसे दिन बीता पिच अच्छा होता रहा. थोड़ी स्पिन ने हमें फायदा दिया. आज शायद रोहित शर्मा दुनिया के सबसे बदकिस्मत इंसान होंगे. मैंने फील्डिंग में काफी मेहनत की थी. मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं शतक लगाऊंगा.' ट्रेविस हेड मोहिंदर अमरनाथ, अरविंदा डि सिल्वा, शेन वॉर्न के बाद चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में मैन ऑफ द मैच जीता है.
India Vs Australia Live Updates: नॉक आउट मुकाबलों में टीम इंडिया की नौवीं हार
टीम इंडिया की पिछले नौ साल में आईसीसी इवेंट्स के फाइनल या सेमीफाइनल मुकाबलों में नौवीं हार है.
-
2014: T20 विश्वकप के फाइनल में हार.
- 2015: विश्वकप सेमीफाइनल में हार.
- 2016: टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में हार.
- 2017: चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में हार.
- 2019: विश्वकप के सेमीफाइनल में हार.
- 2021: WTC फाइनल में हार.
- 2022: टी 202 विश्वकप के सेमीफाइनल में हार.
- 2023: विश्वकप के फाइनल में हार.
India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: टीम इंडिया को पीएम मोदी ने दिया संदेश, हमेशा आपके साथ खड़े हैं
पीएम नरेंद्र मोदी ने फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए खास संदेश लिखा है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,'प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था. आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं.'
Dear Team India,
Your talent and determination through the World Cup was noteworthy. You've played with great spirit and brought immense pride to the nation.
We stand with you today and always.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023
India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया को दी बधाई
फाइनल मैच जीतकर छठी बार विश्व चैंपियन बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया टीम को बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'विश्व कप की शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा, जिसका समापन शानदार जीत के साथ हुआ. ट्रैविस हेड को आज उनके उल्लेखनीय खेल के लिए बधाई.'
Congratulations to Australia on a magnificent World Cup victory! Theirs was a commendable performance through the tournament, culminating in a splendid triumph. Compliments to Travis Head for his remarkable game today.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023
India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: ट्रेविस हेड हुए आउट, ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा विनिंग शॉट
मोहम्मद सिराज के 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रेविस हेड छक्का मारकर मैच खत्म करना चाहते थे, उन्होंने पुल शॉट खेला लेकिन शुभमन गिल ने डीप मिड विकेट की तरफ कैच पकड़ा. ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 15 चौके और चार छक्कों की मदद से 137 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने 42वें ओवर की आखिरी गेंद डीप स्क्वायर लेग की तरफ धकेलकर दो रन लेकर फाइनल मुकाबला छह विकेट से जीत लिया. इसी के साथ टीम इंडिया का विजय रथ वर्ल्ड कप फाइनल में आकर थम गया और ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व चैंपियन का खिताब जीत गया.
India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: मार्नस लाबुशेन का अर्धशतक, जीत की दहलीज पर ऑस्ट्रेलिया
ट्रेविस हेड के बाद मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया जीत की दहलीज पर पहुंच गया है. टीम इंडिया के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आ रहे हैं. 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 230-3 है. ट्रेविस हेड 129 रन (115), मार्नस लाबुशेन 53 रन (99) बनाकर क्रीज पर डटे हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 11 रन चाहिए.
India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया के लिए औपचारिकता बाकी, स्कोर 219-3
ऑस्ट्रेलिया छठे विश्वकप जीतने की दहलीज पर पहुंच गया है. 39 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 219-3 है. मार्नस लाबुशेन 48 (94) और ट्रेविस हेड 127 रन (113) बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: ट्रेविस हेड का शतक पूरा, हर गेंद के साथ भारत से दूर जाता मैच
ट्रेविस हेड ने फाइनल में अपना शतक पूरा कर लिया है. वहीं, हर गेंद के साथ भारत के हाथ से मैच फिसल रहा है. दूसरी छोर पर मार्नस लाबुशेन मजबूती से डटे हुए हैं. दोनों के बीच 145 रनों की साझेदारी हो गई है. 35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 192-3 है. ट्रेविस हेड 107 रन (99 गेंद), मार्नस लाबुशेन 41 रन (84) बनाकर क्रीज पर डेट हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 गेंदों में 49 रन चाहिए.
India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: बाल-बाल बचे मार्नस लाबुशेन, भारत की मुट्ठी से फिसलता मैच
भारत की मुट्ठी से मैच लगातार फिसलता जा रहा है. सभी गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं. जसप्रीत बुमराह के ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्लू की अपील की गई. अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया. बॉल ट्रैकर में अंपायर्स कॉल का फैसला आया. 30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 167-3 है. ट्रेविस हेड 86 रन (82), मार्नस लाबुशेन 37 रन (71) बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच 120 रनों की पार्टनरशिप हो गई है.
India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: ट्रेविस हेड का अर्धशतक, क्रीज पर सेट हुए बल्लेबाज
ट्रेविस हेड ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कुलदीप यादव के ओवर में एक रन लेकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की है. ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच 80 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. वहीं, टीम इंडिया को विकेट की तलाश है. कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को अपने दूसरे स्पेल के लिए वापस लाया है. 24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 127-4 है. ट्रेविस हेड 59 रन (67), मार्नस लाबुशेन 25 रन (50) बनाकर खेल रहे हैं.
India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे, ट्रेविस हेड-लाबुशेन के बीच 50 पार्टनरशिप
20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हो चुके हैं. वहीं, मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है. ट्रेविस हेड अर्धशतक से एक रन दूर हैं. दोनों ही बल्लेबाज फिलहाल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने एक छोर पर स्पिनर कुलदीप यादव और एक छोर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गेंद थमाई है. वहीं, मैदान में ओस गिरने लगी है. 21 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 110-3 है. मार्नस लाबुशेन 18 रन (43) और ट्रेविस हेड 49 रन (56) बनाकर क्रीज पर हैं.
India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: 100 रन के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, ट्रेविस हेड-लाबुशेन क्रीज पर
47 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन संभालने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हो गई है. वहीं,कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को पहला ओवर दिया. इस ओवर में ट्रेविस हेड ने एक चौका बटोरा. 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 93-3 है. ट्रेविस हेड 40 रन (47 गेंद), मार्नस लाबुशेन 10 रन (28 गेंद) बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.