विश्वकप में भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, विकेट लेने में मोहम्मद शमी सबसे आगे , चेक करें लिस्ट
World Cup 2023 Most Runs, Most Wickets:विश्वकप 2023 का समापन हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्वकप का किताब अपने नाम किया. इस विश्वकप में कई रिकॉड्स बने. जानिए विश्वकप में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट्स.
World Cup 2023 Most Runs, Most Wickets: विश्वकप 2023 का समापन हो गया है. आठ साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा वर्ल्ड कप टाइटल जीता है. हालांकि, गेंद और बल्ले दोनों से भारतीय खिलाड़ियों ने करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीता. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत में संपन्न विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाए. यही नहीं, विराट कोहली ने किसी भी विश्वकप एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, मोहम्मद शमी इस विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया.
World Cup 2023 Most Runs, Most Wickets: विराट कोहली टॉप पर, टॉप 10 में चार भारतीय
विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में 11 मैच में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए जो विश्व रिकॉर्ड है. उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक जड़े. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जो 2003 विश्व कप में 673 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 11 मैच में एक शतक और तीन अर्धशतक से 54.27 की औसत से 597 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे.
World Cup 2023 Most Runs, Most Wickets: श्रेयस अय्यर ने बनाए 530 रन, के.एल.राहुल ने बनाए 452 रन
दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक 594 रन के साथ तीसरे नंबर पर रहे. न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र 578 रन चौथ नंबर पर रहे. डेरिल मिशेल 552 रन पांचवें नंबर पर रहे. खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज डेविड वार्नर रहे जो इस सूची में 535 अंक के साथ छठे स्थान पर रहे. 11 मैच में 530 रन बनाकर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सातवें, के.एल.राहुल 452 रन बनाकर आठवें स्थान पर रहे. रासी वेन डर ड्यूसें 448 रन के साथ नौवें और मिचेल मार्श 441 रन बनाकर 10वें नंबर पर रहे.
World Cup 2023 Most Runs, Most Wickets: मोहम्मद शमी ने लिए 24 विकेट, बनाया ये रिकॉर्ड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत के शुरुआती चार मैचों से बाहर रहने के बावजूद मोहम्मद शमी सात मैच में 10.70 के शानदार औसत से 24 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने टूर्नामेंट में तीन बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन पर सात विकेट चटकाना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा 11 मैच में 23 विकेट के साथ दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. श्रीलंका के दिलशान मदुशंका (21 विकेट), भारत के जसप्रीत बुमराह (20 विकेट) और दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएट्जी (20 विकेट) भी शीर्ष पांच गेंदबाजों में शामिल रहे.
12:22 AM IST