World Cup 2023 Award Winners: विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, ट्रेविस हेड ने की शेन वॉर्न की बराबरी, चेक करें अवॉर्ड्स की लिस्ट
IND vs AUS ICC World Cup 2023 Awards Winners List: विश्वकप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप टाइटल जीता. जानिए किसे मिला प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब.
IND vs AUS ICC World Cup 2023 Awards Winners List: विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व चैंपियन बन गई है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रनों का टागरेट सेट किया. ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया. मैच में शतकीय पारी के लिए ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वहीं, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला.
IND vs AUS ICC World Cup 2023 Awards Winners List: ट्रेविस हेड ने लगाया शतक, इस मामले में बने चौथे खिलाड़ी
ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 137 रन बनाए. अपनी पारी में मार्नस लाबुशेन ने 15 चौके और चार छक्के लगाए. 47 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर 192 रनों की साझेदारी निभाई. साथ ही गेंद से दो ओवर में चार रन दिए. ट्रेविस हेड मोहिंदर अमरनाथ (1983), अरविंदा डि सिल्वा (1996), शेन वॉर्न (1999) के बाद चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं.
IND vs AUS ICC World Cup 2023 Awards Winners List: प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद क्या बोले ट्रेविस हेड
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद ट्रेविस हेड ने कहा, 'मुझे उम्मीद नहीं थी. घर में बैठने से ये काफी अच्छी था. मिचेल मार्श ने जिस तरफ शुरुआत की वहां से टोन सेट हुआ है. टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला बेहद अच्छा था. जैसे-जैसे दिन बीता पिच अच्छा होता रहा. थोड़ी स्पिन ने हमें फायदा दिया. आज शायद रोहित शर्मा दुनिया के सबसे बदकिस्मत इंसान होंगे. मैंने फील्डिंग में काफी मेहनत की थी. मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं शतक लगाऊंगा.'
IND vs AUS ICC World Cup 2023 Awards Winners List: विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
विराट कोहली को विश्वकप 2023 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है. विराट कोहली ने 11 मुकाबलों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए. विराट कोहली ने इस विश्वकप में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन (673 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा. साथ ही पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था.
11:32 PM IST