हर कपल के पास होने चाहिए ये 5 फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स! Rose और Chocolates से हटकर वैलेंटाइंस डे पर समझें काम की बात
Valentine's Day 2024: चाहे आप कपल के तौर पर एक नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हों या वर्षों से कपल हों, सुरक्षित भविष्य के लिए आपके पास कुछ फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स जरूर होने चाहिए. आज वैलेंटाइंस डे के मौके जानिए इन दस्तावेजों के बारे में.
Valentine's Day 2024: आज वैलेंटाइंस डे मनाया जा रहा है. इस दिन को कपल्स के लिए बेहद खास माना जाता है. लोग आज के लिए अपने पार्टनर को गुलाब, चॉकलेट और तमाम गिफ्ट वगैरह देते हैं. लेकिन आज हम वैलेंटाइंस डे के मौके पर Rose और Chocolates से हटकर बात करेंगे फाइनेंशियल मामलों की, क्योंकि इन पर आपकी जिंदंगी की तमाम जरूरतें टिकी रहती हैं. चाहे आप कपल के तौर पर एक नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हों या वर्षों से कपल हों, सुरक्षित भविष्य के लिए आपके पास कुछ फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स जरूर होने चाहिए. यहां जानिए इनके बारे में.
जॉइंट बैंक अकाउंट
हर कपल का जॉइंट बैंक अकाउंट जरूर होना चाहिए. जॉइंट अकाउंट के जरिए पति और पत्नी दोनों ही जरूरत पड़ने पर पैसों से जुड़े लेन-देन आसानी से कर सकते हैं. इस अकाउंट के नियम और शर्तें दोनों को स्पष्ट होनी चाहिए.
मैरिज सर्टिफिकेट
तमाम लोग शादी करने के कई सालों बाद तक मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बनवाते हैं, लेकिन ये बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. हर शादीशुदा कपल के पास मैरिज सर्टिफिकेट जरूर होना चाहिए. ये आपकी शादी को कानूनी तौर पर मान्य बनाता है. जॉइंट अकाउंट, जॉइंट लोन, पासपोर्ट, ट्रैवल वीजा या किसी स्थायी निवास के लिए आवेदन करने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट बेहद जरूरी है.
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
एक कपल के तौर पर आपको ये भी समझना चाहिए कि अगर भविष्य में किसी तरह की अप्रत्याशित घटना घटती है, तो आपके पार्टनर को कैसे मदद मिलेगी. इसलिए हर कपल को लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी जरूरी खरीदनी चाहिए. ये आपके पार्टनर को मुश्किल समय में वित्तीय सुरक्षा देगी.
वसीयतनामा
आपके जीवित न रहने पर आपकी प्रॉपर्टी का मालिकाना हक किसे मिलेगा, ये वसीयतनामा सुनिश्चित करता है. हर कपल के पास वसीयतनामा जरूर होना चाहिए. वसीयत के जरिए कपल यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनके न रहने के बाद भी उनकी इच्छाओं का सम्मान किया जाए और उनके प्रियजनों की देखभाल की जाए.
प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स
अगर पति और पत्नी ने मिलकर कोई प्रॉपर्टी खरीदी है तो दोनों को ये डॉक्यूमेंट्स बहुत संभालकर रखने चाहिए. इन दस्तावेजों में खरीद एग्रीमेंट, टाइटल डीड्स, लोन डॉक्यूमेंट्स और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट्स शामिल हैं. प्रॉपर्टी ट्रांसफर, लोन्स और कई तरह के लीगल मेटर्स में इन दस्तावेजों की जरूरत होती है.
12:00 PM IST