Valentine’s Day Gifts: पार्टनर की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना, जब गिफ्ट में मिलेगा कुछ ऐसा जो उन्होंने सोचा भी नहीं था
Valentine’s Day Financial Gifts Ideas: इस वैलेंटाइन डे पर अपनी पार्टनर को कुछ ऐसा गिफ्ट दें जिसकी उन्हें कोई उम्मीद ही न हो और ये गिफ्ट उन्हें फाइनेंशियली मजबूती देने वाला हो.
Financial Gift For Valentine Day: वैलेंटाइंस डे आ रहा है. हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे मनाया जाता है. ये दिन कपल्स के लिए बेहद खास है. अपनी पार्टनर के लिए इस दिन को और भी खास बनाने के लिए आप उनके लिए कुछ ऐसे गिफ्ट्स प्लान कर सकते हैं, जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी न हो. उम्मीदों से परे इस गिफ्ट से उनका फ्यूचर भी सिक्योर होगा और उनकी खुशी का भी ठिकाना नहीं रहेगा.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond)
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 (SGB Scheme 2023-24) की सीरीज IV 12 फरवरी से ओपन हो गई है. आप इस स्कीम में 16 फरवरी तक निवेश कर सकते हैं. आप अपनी पार्टनर के नाम पर इस स्कीम में निवेश करें. इस स्कीम में सरकार की तरफ से सस्ता सोना खरीदने का मौका मिलता है. इसे आरबीआई जारी करता है. SGB में 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश करते हैं. मैच्योर होने पर आपको सोने की कीमत के हिसाब से रिटर्न मिलता है, साथ ही निवेश पर 2.50% का सालाना ब्याज मिलता है.
म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP)
आप पार्टनर के नाम से एसआईपी भी शुरू करवा सकते हैं और उसे वैलेंटाइन डे का एक बेहतरीन तोहफा दे सकते हैं. एसआईपी के जरिए आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं. मार्केट लिंक्ड होने के बावजूद इसमें औसतन 12 फीसदी का रिटर्न माना जाता है. आप एसआईपी के जरिए अपनी पार्टनर के भविष्य को सुरक्षित बनाने का काम कर सकते हैं. एसआईपी में आप 500 रुपए महीने से भी निवेश शुरू कर सकते हैं और समय के साथ इसे बढ़ा सकते हैं. अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है.
फिजिकल गोल्ड (Physical Gold)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिजिकल गोल्ड एक ऐसा गिफ्ट है, जो हर किसी को पसंद आता है. आप अगर अपनी फीमेल पार्टनर को गोल्ड की कोई चीज दें, तो उनके चेहरे की खुशी अलग ही दिखेगी. आप अपने बजट के हिसाब से अपनी पार्टनर को रिंग, चेन, ब्रेसलेट वगैरह कुछ भी गिफ्ट कर सकते हैं. गोल्ड में किया गया निवेश कभी खराब नहीं जाता. समय के साथ गोल्ड की कीमत भी बढ़ती है. ऐसे में ये गिफ्ट एक तरह से असेट का काम भी करेगा.
फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit)
आप पार्टनर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में भी निवेश कर सकते हैं और ये एफडी वैलेंटाइंस डे पर गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. आजकल एफडी पर काफी अच्छा ब्याज मिल रहा है. टेन्योर का चुनाव आप अपनी सुविधा के हिसाब से कर सकते हैं. ये भी आपकी पार्टनर के लिए बेहतरीन गिफ्ट होगा.
इंश्योरेंस (Insurance)
आप पार्टनर के लिए टर्म इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस या हेल्थ इंश्योरेंस जैसी पॉलिसी में भी निवेश कर सकते हैं और ये गिफ्ट के तौर पर उन्हें दे सकते हैं. ये गिफ्ट उनके और परिवार के लिए काफी सुरक्षा देने वाले होने के साथ उपयोगी भी साबित होंगे.
03:56 PM IST