Valentine's Day पर नहीं खरीद पाए गिफ्ट, 10 मिनट में डिलीवर हो जाएंगे ये सस्ते गैजेट्स- नाराज नहीं होगा पार्टनर
Valentine's Day Special Gifts Ideas: अगर आप कोई यूजफुल गिफ्ट जैसे की गैजेट्स गिफ्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए भी मल्टीपल ऑप्शंस अवलेबल हैं, जैसे की स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और भी बहुतकुछ.
Valentine's Day Special Gifts Ideas: अगर आप अपने वेलनटाइन के लिए गिफ्ट्स नहीं खरीद पाएं हैं, तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. आप आखिरी कुछ मिनट में भी 10 मिनट के अंदर अपने वेलनटाइन को गिफ्ट करके खुश कर सकते हैं. इसके लिए आपको पास कुछ ऐप्लीकेशंस होनी चाहिए...जैसे ही Blinkit, Zepto, Insta Mart. ये सभी एप्लीकेशंस आपको 10 मिनट के अंदर मनचाही चीज़े डिलीवर कर देगा. इन पर Valentine's Offer भी चल रहा है. अगर आप कोई यूजफुल गिफ्ट जैसे की गैजेट्स गिफ्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए भी मल्टीपल ऑप्शंस अवलेबल हैं, जैसे की स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और भी बहुतकुछ.
Blinkit से 10 मिनट में डिलीवर होगा गिफ्ट
अगर आप 10 मिनट में अपने पार्टनर को गिफ्ट देकर खुश करना चाहते हैं तो आपके लिए Blinkit अच्छा ऑप्शन है. Blinkit भी Valentine' Day वीक मना रहा है. इस पर boAt की स्मार्टवॉच Wave Style Call 1,079 रुपये में मिल रही है. वहीं Ambrane, Portronics जैसे स्पीकर्स भी आप मिनटों में मंगवा सकते हैं. इसके अलावा साउंडबार, ईयरबड्स, Hair Straightener, Trimmer, जैसे कई सारे ऑप्शंस आपको मिल जाएंगे. इन सभी की कीमत 1,000 रुपये के आसपास और उससे कम भी हैं.
Zepto भी कर रहा है 10 मिनट में गैजेट्स डिलीवर
Zepto भी वेलनटाइंस डे पर आपके पार्टनर्स को खुश करने के लिए तैयार है. ये क्विक कॉमर्स ऐप्स आपको मिनटों में JBL Clip 4 Wireless Ultra Portable Bluetooth, Philips Hair Straightener, Tagg Verve Plus Smartwatch, Philips Shave for Men, Philips Multi Grooming Kit, boAt Earbuds, Lightning Apple USB Cable जैसे कई सारे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स 10 मिनट में डिलीवर कर देंगे. इन सभी की कीमत 100 से शुरू होकर 3,000 के आसपास है.
InstaMart से चुटकियों में आ रहे हैं घर पर गिफ्ट्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Instamart भी वेलनटाइन वीक सेलिब्रेट कर रहा है. इस पर भी आपको कई सारे ब्रांड्स के गैजेट्स मिल जाएंगे. ये गैजेट्स आपके पार्टनर के डेली लाइफ के लिए बड़े काम के हैं. इस पर boAt की स्मार्टवॉच, ईयरबड्स से लेकर Playthings के प्रोडक्ट्स काफी सस्ते मिल रहे हैं.
11:48 AM IST