दिन में सर्राफा बाजार और रात में स्ट्रीट फूड मार्केट, मध्य प्रदेश घूमने का प्लान है...तो एक बार जरूर लें यहां का मजा
अगर आप मध्य प्रदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार क्लीन सिटी इंदौर जरूर जाएं. इस शहर में घूमने और खाने-पीने के लिहाज से काफी कुछ है. यहां आपको बता रहे हैं इदौर के सर्राफा बाजार की खासियत.
अगर आप घूमने और खाने पीने के शौकीन हैं, तो एक बार मध्य प्रदेश के इंदौर जरूर जाइएगा. वैसे तो इस शहर की पहचान क्लीन सिटी के रूप में पूरे देश में बनी हुई है, लेकिन खाने-पीने और घूमने के लिहाज से भी यहां आपको बहुत कुछ मिलेगा. घूमने के हिसाब से यहां आपको राजवाड़ा पैलेस, खजराना मंदिर, लालबाग पैलेस, उज्जैन महाकाल, पातालपानी, देवास टेकरी आदि तमाम जगह मिलेंगी. वहीं खाने पीने की बात करें तो इस शहर का स्ट्रीट फूड आपको काफी अच्छा लगेगा. खासतौर यहां का सर्राफा बाजार, ये स्ट्रीट फूड का ऐसा मार्केट है जो उस समय खुलना शुरू होता है, जब बाकी के बाजार बंद हो जाते हैं. आइए आपको बताते हैं-
दिन में सर्राफा बाजार और रात में स्ट्रीट फूड मार्केट
वैसे तो हर शहर में एक सर्राफा बाजार होता है, जहां सोना-चांदी और हीरे जवाहरात वगैरह मिलते हैं. लेकिन इंदौर का सर्राफा बाजार बाकी जगहों से थोड़ा अलग है. इस बाजार में दिन-भर सुनार सोने-चांदी का कारोबार करते हैं और रात होते ही ये स्ट्रीट फूड बाजार में तब्दील हो जाता है. करीब 20-30 फ़ीट चौड़ी गली में आपको हर तरह का शाकाहारी स्ट्रीट फूड मिल जाएंगे. ये बाजार रात में करीब 9 बजे से शुरू होता है और देर रात तक चलता है.
सुबह 4 बजे तक रहती है रौनक
रात भर आपको सर्राफा स्ट्रीट फूड बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिल जाएगी. यहां आपको खाने-पीने की एक से बढ़कर एक वैरायटी मिलेगी और वो भी काफी किफायती दाम पर. कहा जाता है कि इस बाजार में सुबह 4 बजे तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. अगर आप खाने पीने के शौकीन हैं और इंदौर घूमने जाएं, तो इस बाजार में एक बार जरूर जाएं. यहां भीड़ जुटने की बड़ी वजह यहां का स्वादिष्ट व्यंजन तो है ही, साथ ही आपको तमाम वैराइटी एक ही जगह पर बहुत कम दामों में मिल जाती है.
रात में इसलिए लगाया जाता है ये स्ट्रीट फूड मार्केट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कहा जाता है कि ये बाजार सैकड़ों सालों से लगता आ रहा है. कहा जाता है कि इस बाजार के लिए यहां के सर्राफा व्यापारियों ने ही प्रोत्साहित किया था, ताकि उनकी दुकानें अंधेरी रात में भी सुरक्षित रहें. अंधेरी रात में यहां रौनक बनी रहने के कारण चोरी का डर नहीं रहता और उनकी दुकान सुरक्षित रहती है. यहां आपको पानीपुरी, कचौड़ी, सैंडविच, भेलपुरी, डोसा, इडली, चाट, चाऊमीन, साबूदाना खिचड़ी से लेकर तमाम तरह के व्यंजन मिल जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:03 PM IST