Swachh Survekshan 2023: 7वीं बार स्वच्छता के मामले में नंबर 1 रहा इंदौर, लेकिन इस शहर ने भी दी टक्कर
छह बार से लगातार इंदौर स्वच्छता के मामले में नंबर 1 की पोजिशन बना हुआ है. सातवीं बार भी इस शहर ने एक बार फिर से बाजी मार ली है. लेकिन इस बार इंदौर के साथ इस लिस्ट में एक अन्य शहर का नाम भी शामिल है.
देश के सबसे साफ शहर का खिताब इंदौर के पास है. छह बार से लगातार इंदौर स्वच्छता के मामले में नंबर 1 की पोजिशन बना हुआ है. सातवीं बार भी इस शहर ने एक बार फिर से बाजी मार ली है. लेकिन इस बार इंदौर के साथ इस लिस्ट में सूरत का नाम भी शामिल है. पहली बार सूरत भी संयुक्त तौर पर सबसे स्वच्छ शहर बन गया. गुरुवार को घोषित 'स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2023' में सूरत और इंदौर दोनों को देश के 'सबसे स्वच्छ शहरों' के रूप में संयुक्त विजेता घोषित किया गया है.
सबसे स्वच्छ राज्य बना महाराष्ट्र
वहीं राज्यों में महाराष्ट्र को सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया. दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश और तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ रहा. पिछले साल मप्र को देश का सबसे स्वच्छ राज्य चुना गया था, वहीं छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर था. इस तरह से देखा जाए तो इस बार दोनों राज्यों की रैंकिंग एक-एक पायदान नीचे आई है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को देश की स्वच्छतम राज्य राजधानी का खिताब मिला है. पिछले साल भी ये खिताब भोपाल के ही पास में था. वहीं देश के 10 लाख से अधिक आबादी वाले महानगरों की श्रेणी में भोपाल को देश का पांचवां सबसे स्वच्छ शहर चुना गया.
1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में ये शहर रहा अव्वल
स्वच्छता सर्वेक्षण में महाराष्ट्र के कई शहरों ने राज्य की रैंकिंग बढ़ाने में योगदान दिया. केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में नवी मुंबई ने तीसरा स्थान बरकरार रखा है. वहीं एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र के सासवड ने सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार जीता. इस श्रेणी में छत्तीसगढ़ के पाटन और महाराष्ट्र के लोनावाला को दूसरा और तीसरा पुरस्कार मिला. गंगा नगरों में वाराणसी को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरुवार को दिल्ली के भारत मंडपम में समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विजेताओं को पुरस्कार दिए. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुरस्कार लिया. इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह भी मौजूद थे.
04:42 PM IST