चलती ट्रेन से पटरी पर कचरा फेंक रहा था सफाई कर्मी, वीडियो हुआ वायरल तो हरकत में आया रेलवे, लगाया भारी जुर्माना
Train Viral Video: रेलवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सफाई कर्मी ट्रेन का कचरा ट्रैक पर फेंक रहा है. इसके बाद रेलवे ने भारी भरकम जुर्माना लगाया है.
Train Viral Video: रेलवे का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफाई कर्मी ट्रेन में इकट्ठा हुआ कचरा ट्रैक पर फेंक रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे हरकत में आ गई है. रेलवे ने ट्वीट कर जवाब दिया है कि सफाई कर्मी पर सख्त एक्शन लिया गया है. रेलवे के मुताबिक सफाई कर्मी पर न सिर्फ 15 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है बल्कि अरेस्ट भी कर लिया है.
Train Viral Video: अवध-असम एक्सप्रेस का वीडियो, कचरे से भरा डस्टबिन चलते ट्रेन से फेंका जा रहा है कचरा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @trainwalebhaiya हैंडल ने वीडियो शेयर कर लिया, 'स्वच्छ भारत अभियान, भारतीय रेल की घटना. हमारे देश को साफ बनाने में रेलवे का योगदान है, ऐसे ही रोजाना एक हजार टन कचरा पटरियों पर फेंका जाता है. हालांकि, बाबुओं को कोई परवाह नहीं है. 14 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है एक सफाई कर्मी कचरे से भरा डस्टबिन चलती ट्रेन से ट्रैक पर फेंक रहा है. ये वीडियो ट्रेन संख्या 15910 अवध-असम एक्सप्रेस की है.
Swach Bharat Abhiyan ft Bhartiya Rail 🙏
— Trains of India (@trainwalebhaiya) July 11, 2024
Indian Railways contribution to making our country clean, 1000s of tonnes of waste are dumped daily on tracks like this but BABUS don't care :) even after various complaints the issue is still persistent.
Today's Video: Pantry Car of 15910 pic.twitter.com/R6qv8ISo8o
Train Viral Video: RPF ने 15 हजार रुपए का लगाया जुर्माना, सफाई कर्मी को किया गिरफ्तार
IRCTC ने इस वीडियो के जवाब में लिखा, 'इस मुद्दे को हमारे ध्यान में लाने के लिए धन्यवाद. संबंधित लाइसेंसधारी पर जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा, पैंट्री कार स्टाफ को इस संबंध में जागरूक किया गया है.' RPF पूर्व मध्य रेलवे ने वीडियो पर जवाब दिया,'हमने वेंडर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी. हमने रनिंग ट्रेन-15910 एक्सप्रेस से बाहर कूड़ा फेंकने वाले पेंट्री कार स्टाफ की पहचान की। लाइसेंसधारक को चेतावनी दी गई है और 15,000/- रुपये का जुर्माना लगाया गया है.'
1. We had taken strict action against the vendor. 2. We identified pantry car staff throwing garbage outside from the running Tr.-15910 Exp. 3.The Licensee has been warned and fine of amount Rs 15,000/-as been imposed 4. Case has been registered & culprit had been arrested. pic.twitter.com/Hc38BdXiji
— RPF East Central Rly (@rpfecr) July 12, 2024
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
आरपीएफ के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि इस वीडियो को 1.8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स सफाई कर्मी को सपोर्ट भी कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि गरीब व्यक्ति पर इतना बड़ा जुर्माना लगाना अच्छा नहीं है.
02:20 PM IST