रेलवे इस सेक्शन में शुरू करने जा रहा है 13 एसी लोकल ट्रेन, 96 से बढ़कर 109 हो जाएगी संख्या
यात्रियों के बीच एसी लोकल ट्रेनों की लोकप्रियता और बढ़ती मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. बुधवार, 27 नवंबर, 2024 से मुंबई उपनगरीय खंड पर रेलवे की तरफ से एसी लोकल सेवाओं की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
यात्रियों के बीच एसी लोकल ट्रेनों की लोकप्रियता और बढ़ती मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. बुधवार, 27 नवंबर, 2024 से मुंबई उपनगरीय खंड पर रेलवे की तरफ से एसी लोकल सेवाओं की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. 13 नई एसी सेवाओं की शुरुआत के साथ एसी सेवाओं की कुल संख्या अब सप्ताह के दिनों में 96 से बढ़कर 109 और शनिवार-रविवार को 52 से बढ़कर 65 हो जाएगी.
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, एसी लोकल ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसलिए, यात्रियों के लाभ और भीड़ को समायोजित करने के लिए मौजूदा नॉन एसी 12 कार सेवाओं को बदलकर पश्चिम रेलवे पर और 13 एसी सेवाएं शुरू की जा रही हैं.
ये सेवाएं सप्ताह के सभी दिन एसी सेवाओं के रूप में चलेंगी. सेवाओं की कुल संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा, यानी 109 एसी लोकल ट्रेन सेवाओं सहित लोकल सेवाओं की संख्या 1406 है. 27 नवंबर, 2024 से शुरू की जा रही इन नई एसी लोकल ट्रेनों में से पहली लोकल ट्रेन चर्चगेट से 12:34 बजे चलेगी और उसके बाद सभी नई एसी लोकल ट्रेनों का नियमित परिचालन नीचे दी गई समय सारणी के अनुसार रहेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विनीत ने आगे बताया कि शुरू की जा रही अतिरिक्त 13 सेवाओं में से 6 सेवाएँ अप दिशा में और 7 सेवाएँ डाउन दिशा में हैं. अप दिशा में विरार- चर्चगेट और भायंदर- चर्चगेट के बीच 2-2 सेवाएँ और विरार- बांद्रा और भायंदर- अंधेरी के बीच एक-एक सेवा है.
इसी तरह, डाउन दिशा में चर्चगेट - विरार के बीच दो सेवाएँ, चर्चगेट - भायंदर, अंधेरी - विरार, बांद्रा - भायंदर, महालक्ष्मी - बोरीवली और बोरीवली - भायंदर के बीच एक-एक सेवा है.
08:04 PM IST