Kedarnath Dham 2023: केदारनाथ जा रहे हैं तो ध्यान दें, मौसम विभाग ने 26 मई तक जारी किया बारिश का अलर्ट
Kedarnath Dham 2023: मौसम विभाग ने केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले सैलानियों के लिए 26 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Kedarnath Dham 2023: मानसून आने में अभी समय है, लेकिन उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पल-पल मौसम बदल रहा है. सुबह धूप खिलती है तो दोपहर होते-होते बारिश होने लगती है. बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra 2023) प्रभावित हो रही है. मौसम खराब होने के कारण यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. मौसम विभाग ने 26 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी सच साबित हो रही है. दोपहर बाद ओलावृष्टि के साथ ही बारिश हो रही है. इस बारिश का असर चारधाम यात्रा पर पड़ रहा है.
खराब मौसम में सैलानियों को जानें से रोका जा रहा है
मौसम खराब होने और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ (Kedarnath Yatra 2023) जाने वाले यात्रियों को सुरक्षित रोका जा रहा है. मौसम साफ होने पर ही यात्रियों को केदारनाथ भेजा जा रहा है. साथ ही इस बार प्रशासन भी यात्रियों के साथ कोई रिश्क नहीं लेना चाहता है.
प्रशासन की ओर से लगातार मौसम सही होने पर यात्रा करने की सलाह दी जा रही है. वहीं केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra 2023) में अब तक 4 लाख 75 हजार तीर्थयात्रियों ने बाबा के दर्शन कर लिए हैं. मौसम खराब होने के बावजूद इन दिनों हर दिन 22 से 24 हजार के करीब तीर्थयात्री बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं.
बारिश को लेकर जारी है अलर्ट
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
वहीं रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक बारिश को लेकर हाई अलर्ट है. ऐसे में यात्री मौसम को देखते ही यात्रा करें. जो गाइड लाइन यात्रियों को दी जा रही है, उसका पालन करें. साथ ही अपने को ठंड से बचाने वाली आवश्यक सामग्री साथ लेकर चलें. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यात्रा पड़ावों में एहतियात बरतने को कहा गया है. एसडीआरएफ, पुलिस, यात्रा मैनेजमेंट, डीडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ के जवान यात्रियों की हरसंभव मदद कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:34 PM IST