चारधाम यात्रा में टूट सकते हैं सभी रिकॉर्ड, 11 दिन में 15 लाख से ज्यादा ने कराया रजिस्ट्रेशन
Chardham Yatra Registration 2024: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 10 मई 2024 से शुरू होगी. इससे पहले रजिस्ट्रेशन की संख्या 15 लाख से पार कर गई है. वहीं, पुलिस ने श्रद्धालुओं को साइबर ठगों से सावधान रहने के लिए कहा है.
Chardham Yatra Registration 2024:उत्तराखंड की चारधाम यात्रा इस साल 10 मई 2024 से शुरू हो रही है. जिसके लिए पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इस साल चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्री काफी ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद 25 अप्रैल तक कुल 15 लाख 12 हजार 993 श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. जबकि बीते वर्ष चारधाम यात्रा में 54.82 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे. इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.
Chardham Yatra Registration 2024: केदारनाथ के लिए पांच लाख, बदरीनाथ धाम के लिए चार लाख से अधिक लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू किया था. पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 11 दिनों में 15 लाख 12 हजार 993 यात्रियों ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.इसमें केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा 5,21,052, बदरीनाथ धाम के लिए 4,36,688 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है.
Chardham Yatra Registration 2024: गंगोत्री, यमनोत्री धाम के लिए ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
पर्यटन विभाग के मुताबिक गंगोत्री धाम के लिए 2,77,901, यमुनोत्री धाम के लिए 2,53,883 जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 23,469 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सरकार को उम्मीद है कि इस बार भी चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालु नया रिकॉर्ड बनाएंगे. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में 10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की है. मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को समय पर सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए हैं.
Chardham Yatra Registration 2024: साइबर ठगों पर उत्तराखंड पुलिस की नजर, रजिस्टर्ड वेबसाइट पर कराएं बुकिंग
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
चारधाम यात्रा में इस बार साइबर ठगों पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर है.इस बार भी सायबर ठग चारधाम यात्रा के नाम पर श्रद्धालुओं को अपना निशाना बना सकते हैं. अजय सिंह ने बताया कि अक्सर लोग चारधाम यात्रा के पैकेज बुक करवाते हुए साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं. बचने के लिए पंजीकृत वेबसाइट के जरिये ही अपनी बुकिंग करवाएं. यदि यात्रियों को अपने साथ ठगी होने का ज़रा सा भी शक होता है तो नजदीकी पुलिस थाने में जल्द से जल्द शिकायत करवाएं.
10:48 PM IST