EaseMyTrip पर अपडेट, चारधाम यात्रा रूट पर मिलेगी होमस्टे की सुविधा, कंपनी ने की साझेदारी, जानिए डीटेल
Chardham Yatra: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने अप्रैल में शुरू हुए होमस्टे उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम को मई तक बढ़ा दिया गया है.
Chardham Yatra: ट्रैवल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप डॉट कॉम ने चारधाम यात्रा मार्ग पर होमस्टे मालिकों को प्रशिक्षण देने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) और उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) के साथ साझेदारी की है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने अप्रैल में शुरू हुए होमस्टे उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम को मई तक बढ़ा दिया गया है. इसका लक्ष्य चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) मार्ग पर मौजूद लगभग 150 होमस्टे मालिकों को आतिथ्य और पर्यावरण-अनुकूल व्यवहार का प्रशिक्षण देना है. Easy Trip Planners का स्टॉक 2.11 फीसदी बढ़कर 43.98 के स्तर पर बंद हुआ.
इस कार्यक्रम के लिए प्रमाण-पत्र ईजमाईट्रिप, सिडबी और यूटीडीबी की तरफ से संयुक्त रूप से जारी किया गया है. प्रशिक्षण में स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और अपशिष्ट प्रबंधन, अतिथि सुरक्षा, बुकिंग प्रबंधन और प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण और समर्थन जैसे विषय शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर भागे दो PSU Stock, 13% तक आया उछाल, क्या आपके पास हैं शेयर?
2 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स को फायदा
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) के को-फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) निशांत पिट्टी ने कहा, सर्टिफिकेट मिलने के बाद इन होमस्टे को हमारे प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा. इससे 2 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स और 60,000 से अधिक ट्रैवल एजेंसियों के विशाल नेटवर्क को फायदा होगा. इस साझेदारी के तहत जोशीमठ में 31 होमस्टे मालिकों, गुप्तकाशी में 25 होमस्टे मालिकों और उखीमठ में 39 होमस्टे मालिकों को सर्टिफिकेट दिए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- पंप बनाने वाली कंपनी ने किया 300% डिविडेंड का ऐलान, Q4 में मुनाफा 57% बढ़ा, ऑल टाइम हाई पर स्टॉक
07:17 PM IST