अगले 3-6 महीनों में ये कंपनी हायर करेगी 500 इन्टर्न, हाल ही में खोला है एक बड़ा ऑफिस
यात्रा बुकिंग मंच ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) ने मंगलवार को कहा कि वह अगले 6 महीनों के भीतर देशभर में 500 युवाओं को इंटर्नशिप देने की योजना बना रही है जो बजट 2024-25 में घोषित इंटर्नशिप योजना के अनुकूल है.
यात्रा बुकिंग मंच ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) ने मंगलवार को कहा कि वह अगले 6 महीनों के भीतर देशभर में 500 युवाओं को इंटर्नशिप देने की योजना बना रही है जो बजट 2024-25 में घोषित इंटर्नशिप योजना के अनुकूल है. ईजमाईट्रिप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि एक मानदेय के साथ दी जाने वाली इंटर्नशिप बिक्री एवं विपणन विभागों के अलावा ग्राहक देखभाल सेवाओं से भी संबंधित होगी.
पिट्टी ने कहा, ‘‘हम कंपनी में अगले तीन से छह महीनों में 500 से अधिक युवाओं को इंटर्न के तौर पर रखने जा रहे हैं. हमने हाल ही में गुरुग्राम में एक बड़ा दफ्तर खोला है. सरकार की नई इंटर्नशिप योजना आने से हमारे लिए अब भर्ती कर पाना अधिक आसान हो गया है और यह वित्तीय रूप से भी कारगर है.’’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव रखा था. इस योजना के जरिये पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को देश की 500 बड़ी कंपनियों में प्रशिक्षित कर रोजगार के लायक बनाया जाएगा. पिट्टी ने कहा कि ईजमाईट्रिप एक बढ़ती हुई कंपनी है और यहां पर इंटर्नशिप पूरा करने वाले युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी पर रखने की पर्याप्त गुंजाइश भी है. फिलहाल कंपनी के करीब 900 कर्मचारी हैं.
12:20 PM IST