यूपी समेत इन इलाकों में अगले पांच दिन तक भारी बारिश का अलर्ट,उत्तराखंड में रोकी गई चारधाम यात्रा
UP, Uttarakhand Heavy Rainfall Alert: भारतीय मौसम विभाग ने यूपी, उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के मद्देनजर चारधाम यात्रा को रोक दिया गया है.
UP, Uttarakhand Heavy Rainfall Alert: देशभर में मौसूम ने दस्तक दे दी है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस कारण चारधाम यात्रा को भी रोक दिया गया है. इसके बाद अब भारतीय मौसम विभाग IMD के मुताबिक उत्तराखंड में रविवार को भी भारी बारिश होगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश समेत पांच कई इलाकों में अगले पांच दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि चमोली जिले में शनिवार को भूस्खलन के बाद पहाड़ी से गिर रही चट्टानों की चपेट में आने से हैदराबाद के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.
UP, Uttarakhand Heavy Rainfall Alert: उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना, यूपी में अगले पांच दिन तक होगी बहुत भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'उत्तराखंड में आज भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है और उसके बाद कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. पश्चिमी तट, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों और उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.' उत्तराखंड में नदियां भी उफान पर हैं. जोशीमठ के पास विष्णु प्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है, अलकनंदा विष्णु प्रयाग में धौली गंगा में मिल जाती है.
UP, Uttarakhand Heavy Rainfall Alert: सात और आठ जुलाई को भारी बारिश का पूर्वानुमान
गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल में सात और आठ जुलाई को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है, इसके मद्देनजर सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया जाता है कि वे सात जुलाई को ऋषिकेश से आगे चारधाम यात्रा के लिए रवाना न हों. उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर निकल चुके हैं उन्हें मौसम ठीक होने तक उसी स्थान पर रुकना चाहिए जहां वे अभी हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 80 प्रतिशत रही। अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
05:28 PM IST