अभी मुंबई में नहीं थमेगी बारिश, IMD ने किया अलर्ट,मुंबई के सभी स्कूल और कॉलेज बंद, BMC ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मौसम विभाग की ओर से आज मंगलवार के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं आने वाले कुछ दिनों में भी बारिश कुछ दिन यूं ही बरकरार रहेगी. मौसम का हाल देखते हुए BMC भी हाई अलर्ट पर है. बीएमसी ने मुंबई के सभी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का ऐलान कर दिया है.
मुंबई में बारिश के चलते हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो सितारों की नगरी में अभी बारिश का ये सिलसिला बंद नहीं होने वाला है. मौसम विभाग की ओर से आज मंगलवार के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं आने वाले कुछ दिनों में भी बारिश कुछ दिन यूं ही बरकरार रहेगी. मौसम का हाल देखते हुए BMC भी हाई अलर्ट पर है. बीएमसी ने मुंबई के सभी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का ऐलान कर दिया है. वहीं शहरवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी बीएमसी की ओर से जारी किया गया है.
सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश
बता दें कि मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इसकी वजह से उपनगरीय ट्रेन व्यवस्था और हवाई सफर बाधित हुआ है. वहीं जगह-जगह जलभराव की स्थिति है, सड़कें और गलियां जलमग्न हो चुके हैं. हालातों को देखते हुए मुंबई के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा नवी मुंबई, ठाणे रायगढ़ में भी सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
आने वाले दिनों में भी होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो मुंबई में बारिश का सिलसिला अभी ऐसे ही कुछ दिन और जारी रहेगा. मंगलवार को भी भारी बारिश के आसार देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार 10 जुलाई को मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है. इसके अलावा 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश और 13 और 14 जुलाई को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीएमसी ने जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर
बारिश के हालातों को देखते हुए BMC ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी है. इसके अलावा गैर जरूरी यात्राओं को टालने की सलाह दी गई है. इसके अलावा किसी तरह की समस्या होने पर मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. बीएमसी का डिजास्टर मैनेजमेंट नंबर है 1916. मुंबई के अलावा पुणे में भी मंगलवार को तमाम हिस्सों में भारी बारिश को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई हैं.
09:12 AM IST