दिल्ली में वीकेंड तक पानी-पानी, 13 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी...पढ़ें देश के तमाम हिस्सों के लिए IMD का बड़ा अपडेट
एक बार फिर से मॉनसून के सक्रिय हो जाने से दिल्ली-एनसीआर समेत तमाम मैदानी क्षेत्रों के साथ पहाड़ों पर भी बारिश का सिलसिला जारी है. आज एक बार फिर से दिल्ली में बारिश का दौर शुरू हो गया है और ये वीकेंड तक यूं ही कायम रहेगा.
IMD Delhi Weather: दिल्ली में एक बार फिर से मौसम के मिजाज बदल गए हैं. आज एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में बारिश का ये सिलसिला इस वीकेंड तक कायम रहेगा. 13 सितंबर तक के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो आज 11 सितंबर बुधवार को दिल्ली में मध्यम बारिश होगी और ये सिलसिला 13 सितंबर शुक्रवार तक चलेगा. 14 सितंबर से बारिश कम होने लगेगी. IMD ने दिल्ली में 14 और 15 सितंबर को हल्की बारिश और बौछार का अनुमान जताया है. 16 सितंबर को मौसम शुष्क हो सकता है. इस बीच न्यूनतम तापमान 23 से 25 के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 31 से 34 के बीच रहने की उम्मीद है.
यूपी में भी बारिश का अलर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि एक बार फिर से मॉनसून के सक्रिय हो जाने से तमाम मैदानी क्षेत्रों के साथ पहाड़ों पर बारिश जमकर हो रही है. दिल्ली के अलावा यूपी और राजस्थान में भी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आज के लिए यूपी के तमाम शहरों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बिजनौर, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर और फतेहपुर शामिल हैं.
इसके अलावा गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कांशीराम नगर, महामायानगर, इटावा, मैनपुरी, आगरा, मथुरा, एटा, फिरोजाबाद, हरदोई, कन्नौज, औरैया, फर्रुखाबाद, उन्नाव, रामपुर, ज्योतिबाफुले नगर, बाराबंकी, अयोध्या, लखनऊ, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, चंदौली और गाजीपुर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान में बारिश ने किया बुरा हाल
वहीं राजस्थान के भी तमाम इलाकों में मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा. अजमेर जिले में तेज वर्षा से आम जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. यहां कई इलाकों में बाढ़ के हालात उत्पन्न होने के बाद सेना ने मोर्चा संभाला है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी राजस्थान के तमाम शहरों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही ये भी कहा है कि बारिश का सिलसिला अगले तीन से चार दिनों तक जारी रह सकता है.
08:47 AM IST