Mumbai Rain: मुंबई एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स ध्यान दें, घर से निकलने से पहले पढ़ लें एयर इंडिया का अपडेट
जो लोग मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर यात्रा करने वाले हैं, उनके लिए एयर इंडिया ने एक अलर्ट जारी किया है. अगर आप भी एयर इंडिया की फ्लाइट से जर्नी करने वाले हैं तो एयर इंडिया का ये अपडेट जरूर पढ़ लें.
मुंबई में इन दिनों बारिश से बुरा हाल है.भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुंबई की सात झीलों में से एक विहार झील ओवरफ्लो हो चुकी है. बारिश के चलते लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में जो लोग मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर यात्रा करने वाले हैं, उनके लिए एयर इंडिया ने एक अलर्ट जारी किया है.
एयर इंडिया की पैसेंजर्स को सलाह
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि 'भारी बारिश के कारण मुंबई से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. मेहमानों को सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट के लिए घर से थोड़ा जल्दी निकलें क्योंकि धीमी गति से यातायात और जलभराव के कारण आवाजाही में देरी हो सकती है. फ्लाइट की स्थिति को जांचने के लिए एयर इंडिया ने एक एक लिंक भी शेयर किया है. इस लिंक पर क्लिक करके पैसेंजर्स अपनी फ्लाइट की स्थिति को जांच सकते हैं.
#ImportantUpdate: Flights to and from Mumbai may get affected due to heavy rains. Guests are advised to start early for the airport, as slow traffic and waterlogging may delay movement.
— Air India (@airindia) July 25, 2024
Please check flight status before heading to the airport by clicking here:…
महाराष्ट्र पर मेहरबान मॉनसून
बता दें कि मॉनसून इस समय महाराष्ट्र पर काफी मेहरबान है. मुंबई के साथ-साथ पुणे में भी बारिश से बुरा हाल है. वहां आज गुरुवार को पुणे में पानी में डूबे ठेले को बाहर निकालने की कोशिश करते समय करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं तमाम हाउसिंग सोसाइटी में पानी भर गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भी भारी बारिश के मद्देनजर बृहस्पतिवार को स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
पालघर जिले के वाडा और विक्रमगढ़ तालुका के लिए भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया है. ये दोनों जिले महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र में स्थित हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार के लिए रायगढ़ जिले में 'रेड अलर्ट' जारी किया था, जो बृहस्पतिवार को भी जारी रहा. मौसम विभाग की ओर से मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रायगढ़ के जिलाधिकारी किशन जावले ने 'रेड अलर्ट' को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों, प्रशिक्षण संस्थानों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है.
11:44 AM IST