गुरुवार को मुंबई के सभी स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद, भारी बारिश के रेड अलर्ट के बाद BMC ने जारी किए आदेश
Mumbai school closed due to rains: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लगातार तेज बारिश हो रही है. ऐसे में BMC ने 27 जुलाई यानी गुरुवार को सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं.
Mumbai school closed due to rains: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है. इस कारण मुंबई में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ है. BMC ने मुंबई में गुरुवार 27 जुलाई को सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी किए हैं. IMD ने भारी बारिश के संकेत देखते हुए मुंबई और आसपास के इलाको के लिये रेड अलर्ट जारी किया है. आज रात आठ बजे से कल दोपहर तक भारी बारिश की चेतावनी है.
Mumbai school closed due to rains: नागरिकों से BMC ने की है अपील
म्युनिसिपल कमिशनर और प्रशासक डॉ. इकबाल सिंह चहल ने मुंबई सिटी और सबअर्बन के सभी म्युनिसिपल, सरकारी, प्राइवेट, प्राइमरी, सेकंडरी और हायर सेकंडरी स्कूल, कॉलेज में 27 जुलाई 2023 को छुट्टी घोषित कर दी है. BMC ने सभी नागरिकों से सतर्क रहने और घर के अंदर रहने की सलाह दी है. इसके अलावा प्रशासन द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें. गौरतलब है कि मुंबई में 25 जुलाई 2023 से 26 जुलाई 2023 को सुबह 8.30 से अगले दिन 8.30 बजे भारी बारिश हुई है.
Indian Meteorological Department (Mumbai) has issued Extremely Heavy Rainfall Warning (Red Alert) for Mumbai City & Suburban area from 8pm today till tomorrow afternoon
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) July 26, 2023
In view of this, considering the safety of students as a top priority, the Municipal Commissioner and…
Mumbai school closed due to rains: मुंबई में इन इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश
बुधवार को जारी किए मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. सुबह आठ बजे से शाम चार बजे के बीच 61.19 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. सांताक्रूज में 86.1 मिमी, कोलाबा में 44.6 मिमी , बांद्रा में 58.0 मिमी, दहिसर में 112.0 मिमी, राम मंदिर में 87.5 मिमी, चेंबूर में 32.5 मिमी, बायकुला में 16.0 मिमी, छत्रपति शिवाजी मुंबई टर्मिनस में 43.0 मिमी, माटुंगा में 21.0 मिमी, सियोन में 51.0 मिमी बारिश हुई है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मुंबई के अलावा राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भी भारी बारिश हुई है. इस कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. यही नहीं, एक बार फिर यमुना का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. इसके अलावा हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से नोएडा में इकोटेक 3 के पास का इलाका जलमग्न हो गया है.
10:19 PM IST