BMC Budget 2024-25: मुंबईकरों के लिए खुला बीएमसी का खजाना, जानिए बीएमसी बजट से जुड़ी खास बातें
बजट के दस्तावेज के अनुसार,'वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट अनुमान 59,954.75 करोड़ रुपए प्रस्तावित किया गया है जो 2022-23 के बजट अनुमान यानी 54,256.07 करोड़ रुपए से 10.5 प्रतिशत अधिक है.
Brihanmumbai Municipal Corporation Budget 2024: भारत की सबसे अमीर नागरिक निकाय बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में आज शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया गया. पिछले साल की तरह ये बजट बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने पेश किया. इकबाल सिंह नगरसेवकों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद मार्च 2022 से बीएमसी प्रशासक के रूप में कार्य कर रहे हैं.
बजट के दस्तावेज के अनुसार,'वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट अनुमान 59,954.75 करोड़ रुपए प्रस्तावित किया गया है जो 2022-23 के बजट अनुमान यानी 54,256.07 करोड़ रुपए से 10.5 प्रतिशत अधिक है. वर्ष 1985 के बाद यह दूसरी बार हुआ है जब बीएमसी प्रशासन ने किसी प्रशासक को बजट पेश किया है क्योंकि उसके नगरसेवकों का पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है.
बजट से जुड़ी खास बातें
- बजट के दौरान जीरो प्रिस्क्रिप्शन पॉलिसी के तहत 500 करोड़ का प्रावधान किया गया, जिसके जरिए मुंबईकरों को मुफ्त और सस्ती दवाइयां मुहैया कराई जाएंगी.
- वित्त वर्ष 2024-25 में अपेक्षित रेवेन्यू इनकम 35749.03 करोड़ रुपए है जो कि पिछले वित्त वर्ष से 2459 करोड़ रुपए ज्यादा है.
- वित्त वर्ष 2024-25 में अपेक्षित रेवेन्यू एक्सपेंडिचर 28121.94 करोड़ रुपए होगा.
- बजट में 45759.21 करोड़ रुपए मुंबई के इन्फ्रास्ट्रक्चर के बनाने और सुधारने के लिए, इसमें कोस्टल रोड के लिए 2900 करोड़ रुपए का प्रावधान है.
- इस साल के बजट में बेस्ट को 928.65 करोड़ देने का प्रस्ताव है.
- बीएमसी देश की पहली लोकल बॉडी है जिसने स्टार्टअप प्रोक्योरमेंट पॉलिसी को अपनाया है. इसके लिए इस साल बजट में 10 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा है
बता दें कि बीएमसी का बजट हमेशा चर्चा में रहता है. पिछले साल बीएमसी ने 52,619.07 करोड़ का बजट पेश किया था. यह भारत के 8 राज्यों के वार्षिक बजट से भी ज्यादा था. इन राज्यों में सिक्किम, मिजोरम, मेघालय, गोवा, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा और झारखंड जैसे राज्य शामिल हैं.
01:24 PM IST