मुंबईवासी सावधान! अगले 10 दिन हो सकती है पानी की समस्या, BMC ने पहले से कर दिया अलर्ट
Mumbai Water Crisis: बीएमसी ने मुंबईवासियों को बताया कि 1 नवंबर, 10 नवंबर तक पानी में 10 फीसदी तक की कटौती की जाएगी.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Mumbai Water Crisis: मुंबईवासियों को आगे आने वाले 10 दिनों में पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सोमवार को बताया कि पड़ोसी जिले ठाणे जिले के एक बांध में कुछ जरूरी मरम्मत कार्य करने के लिए 1 से 10 नवंबर तक शहर में 10 फीसदी पानी की कटौती की घोषणा की. नगर निकाय ने एक आदेश में कहा कि पाईस वियर में स्थापित न्यूमेटिक गेट सिस्टम को तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है. यह काम 1 से 10 नवंबर तक किया जाएगा. 10 दिनों की अवधि के दौरान10 फीसदी पानी की कटौती की जाएगी.
दिनांक १ ते १० नोव्हेंबर २०२२ दरम्यान मुंबईत १० टक्के पाणी कपात
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) October 31, 2022
10 percent water cut in Mumbai from 1st to 10th November 2022 pic.twitter.com/OmcF1zkHny
बीएमसी ने की लोगों से अपील
BMC ने लोगों को सोमवार को बताया कि अगले 10 दिनों तक मुंबई के लोगों के लिए 10 फीसदी पानी की कटौती की जाएगी. BMC ने मुंबई महानगर, ठाणे और भिवंडी नगर निगम क्षेत्रों में नागरिकों से पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील करते हुए कहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:10 PM IST