IRCTC घुमा रहा है उत्तराखंड के ये 2 धाम; पैकेज में होगा रहने-खाने का इंतजाम, इस दिन से शुरू होगी यात्रा
IRCTC Tour Package: अगर आप काफी दिनों से बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का ये DO DHAM (दो धाम) पैकेज आपके लिए बेस्ट होगा.
IRCTC घुमा रहा है उत्तराखंड के ये 2 धाम; पैकेज में होगा रहने-खाने का इंतजाम, इस दिन से शुरू होगी यात्रा
IRCTC घुमा रहा है उत्तराखंड के ये 2 धाम; पैकेज में होगा रहने-खाने का इंतजाम, इस दिन से शुरू होगी यात्रा
IRCTC Tour Package: अगर आप काफी दिनों से बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ ( Kedarnath-Badrinath Yatra) के दर्शन का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का ये DO DHAM (दो धाम) पैकेज ( Chardham Yatra Package) आपके लिए बेस्ट होगा. दरअसल, मई के लिए रेलवे ने एक ऐसा पैकेज लाया है जिसमें आपको एक साथ दो धाम यानि केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने का मौका मिलेगा. तो चलिए आपको बताते हैं पैकेज को लेकर डीटेल.
इस लिंक से चेक करें पैकेज डीटेल
🕉️Embark on a Sacred Journey - DO DHAM YATRA 🙏
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 10, 2024
Join us on a spiritual odyssey to the holy abodes of Kedarnath and Badrinath, where devotion meets divine beauty.
🌟 Experience the serenity and sanctity of these sacred destinations on a 7 Nights/8 Days pilgrimage.
🚂Departure… pic.twitter.com/6Z5xH6NR8i
कब शुरू हो रहा है ये पैकेज
इस टूर पैकेज की शुरुआत 24 मई को होगी.
कहां से होगी पैकेज की शुरुआत
इस दो धाम टूर पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होगी.
कितना आएगा खर्च
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उज्जैन के इस टूर पैकेज की शुरुआत 51,100 रुपये से हो रही है.
यहां जानें पैकेज किराया
- इस पैकेज में आपको सिंगल शेयरिंग में 76,200 रुपये खर्च करने होंगे.
- वहीं एक यात्री का डबल शेयरिंग किराया 53,800 लगेगा.
- ट्रिपल शेयरिंग में यात्री को 51,100 रुपये देने होंगे.
- अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड लेते हैं तो आपको आपको 36800 रुपये लगेंगे.
- अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको आपको 31800 रुपये लगेंगे.
कितने दिनों का होगा टूर पैकेज
ये टूर पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है. इस पैकेज में आपको बद्रीनाथ और केदारनाथ दर्शन को ले जाया जाएगा.
कहां से बुक करें पैकेज?
आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज बुक करने के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इस दिए लिंक पर क्लिक कर करें बुक
इस टूर पैकेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EHA038A पर जा सकते सकते हैं.
इस लिंक से डायरेक्ट बुक कर सकते हैं टूर पैकेज
ctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EHA038A
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
- इकोनॉमी क्लास में हवाई यात्रा की टिकट
- यात्रा कार्यक्रम के अनुसार होटलों में ठहरने का इंतजाम
- हर दिन सुबह का नाश्ता और रात का खान
- शेयरिंग आधार पर पर्यटक वाहन द्वारा सभी स्थानांतरण और पर्यटन स्थलों पर घूमने का मौका
- ट्रेवल इंश्योरेंस
पैकेज में क्या नहीं मिलेगा?
- हेलीकॉप्टर शटल के लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा.
- फ्लाइट में भोजन नहीं दिया जाएगा.
- फ्लाइट में सीट का सेलेक्शन आप नहीं चुन पाएंगे.
- सभी दिन दोपहर का भोजन (LUNCH) नहीं मिलेगा.
- टट्टू चार्ज, हेलीकाप्टर चार्ज और पालकी चार्ज आपको खुद अपनी जेब से देना होगा.
- गाईड चार्ज
- व्यक्तिगत खर्च जैसे लॉन्ड्री, टेलीफोन कॉल, टिप्स और ग्रेच्युटी, मिनरल वाटर, सॉफ्ट और हार्ड ड्रिंक, राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, पोर्टरेज, स्टिल / वीडियो कैमरा चार्ज आपको खुद देना होगा.
- यात्रा कार्यक्रम में दी गई लिस्ट के अलावा कहीं दर्शनीय स्थलों पर घूमने के दौरान यात्रा का खर्च आपको देना होगा.
04:24 PM IST