गर्मी से छुटकारा पाने के लिए घूम आए सिक्किम-दार्जलिंग, IRCTC लाया स्पेशल टूर पैकेज, जानिए बजट
IRCTC Sikkim Package: गर्मियों से राहत पाने के लिए हर कोई पहाड़ की तरफ रुख कर रहा है. ऐसे में आईआरसीटीसी द्वारा सिक्किम, दार्जलिंग और कालिमपोंग टूर पैकेज की पेशकश की गई है. जानिए टूर पैकेज का बजट.
IRCTC Sikkim Package: देश के कई राज्यों में लू का कहर है. कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. ऐसे में हर कोई गर्मी से निजात पाने के लिए पहाड़ों की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे की कंपनी IRCTC ने पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम घूमने के लिए सात रातों और आठ दिन का खास टूर पैकेज लाया है. पैकेज के तहत यात्रियों को दार्जलिंग, कालिमपोंग और सिक्किम की राजधानी गंगटोक घुमाया जाएगा. टूर की शुरुआत एक अप्रैल 2024 से हुई है और ये 30 जून 2024 तक चलेगा.
IRCTC Sikkim Package: कालिमपोंग में इन जगह पर घूमेंगे यात्री, रात को गंगटोक के होटल में करेंगे चेक इन
टूर के पहले दिन आपको न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन या फिर बागडोगरा एयरपोर्ट आना होगा. यहां पर आपको कालिमपोंग ट्रांसफर किया जाएगा. कालिमपोंग में आप होटल में चेक इन कर सकते हैं. इसके बाद आप लोकल जगह घूम सकते हैं. दूसरे दिन नाश्ते के बाद आपको डेलो हिल्स ले जाया जाएगा. इसके अलावा आप डॉक्टर ग्राहम होम, हनुमान मंदिर और फूलों की नर्सरी देखकर वापस होटल लौट आएंगे. यहां पर लंच के बाद आपको सिक्किम की राजधानी गंगटोक ले जाया जाएगा. गंगटोक में आप रात होटल में चेक इन करेंगे.
IRCTC Sikkim Package: सिक्किम टूर के तीसरे और चौथे दिन इन डेस्टिनेशन की करेंगे सैर
सिक्किम टूर के तीसरे दिन आप छांगू लेक, बाबा हरभजन सिंह मंदिर ले जाया जाएगा, जो गंगटोक शहर से 52 किमी दूर है. इसके अलावा आप भारत-चीन सीमा पर नाथू ला पास भी घूम सकते हैं. हालांकि, इसके अलावा सरकारी प्राधिकरण या फिर आर्मी से मंजूरी लेनी होगी. रात को गंगटोक में वापस रुकेंगे. चौथे दिन आप गंगटोक में एंके मठ, गणेश टोक, हनुमान टोक, ताशी व्यू प्वाइंट, बाखतांग फॉल्स आदि जैसी जगह घूमेंगे. लंच के बाद आपको पीलिंग ले जाया जाएगा. शाम को आप होटल में चेक इन करेंगे और रात वहीं रुकेंगे.
IRCTC Sikkim Package: पांचवें, छठे और सातवें दिन घूमेंगे ये जगह, जानिए टूर का बजट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पांचवें दिन आप पीलिंग में दराप घाटी, रिंबी वाटरफॉल, रॉक गार्डन और कंचनचंगा फॉल्स, खचाओदपालरी विश लेक देखने के बाद होटल आएंगे. यहां लंच के बाद आप पेमायांगत्से मठ,रब्दन्तेसे व्यू प्वाइंट, चेनरेज़िग मूर्ति और स्काई वॉक घूम सकते हैं. छठे दिन आपको सुबह दार्जलिंग ले जाया जाएगा यहां पर आप होटल में चेक इन करेंगे. दिन में आप लोकल मार्केट घूम सकते हैं. सातवें दिन सुबह टाइगर हिल, घूम मठ, बतासिया टॉप, हिमालय माउंटेनियरिंग, टी गार्डन आदि घूम सकते हैं. सातवें दिन आप वापस रेलवे या फ्लाइट से वापस घर जा सकते हैं.
टूर पैकेज की कीमत की बात करें तो डबल शेयरिंग में 52,850 रुपए, ट्रिपल शेयरिंग में 39,550 रुपए है. टूर पैकेज में रहना, खाना शामिल होगा. खाने में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा. टूर पैकेज में फ्लाइट और ट्रेन के टिकट की सुविधा नहीं होगी.
07:31 PM IST