Ooty के लिए IRCTC का शानदार पैकेज, मात्र ₹9,640 में कराएगा खूबसूरत वादियों की सैर, पैकेज में ये सुविधाएं शामिल
IRCTC आपके लिए बहुत ही शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम है- EXPLORE OOTY (SEH051). इस मौके पर आईआरसीटीसी आपको ऊटी घूमने का मौका दे रहा है.
अगर आप साउथ की जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए बहुत ही शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम है- EXPLORE OOTY (SEH051). इस मौके पर आईआरसीटीसी आपको ऊटी घूमने का मौका दे रहा है. ऊटी एक हिल स्टेशन है जिसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. 4 दिन 3 रात के इस पैकेज में आपको ऊटी की तमाम खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. पैकेज मात्र 9640 रुपए से शुरू है. यहां देखिए पैकेज से जुड़े डीटेल्स-
पहले दिन इन जगहों पर घुमाया जाएगा
इस पैकेज में आपको ट्रेन या बस से नहीं, बल्कि एसी व्हीकल से घूमने का मौका मिलेगा. यात्रा कोयम्बटूर से शुरू होगी. आपको कोयम्बटूर रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से पिकअप मिल जाएगा. जो भी जगह आपको नजदीक लगे, आप उसे पिकअप के लिए चुन सकते हैं. यात्रा के पहले दिन ऊटी में चेक-इन करने के बाद आपको बोटेनिकल गार्डन और ऊटी लेक में घुमाया जाएगा.
दूसरे और तीसरे दिन
ट्रिप के दूसरे और तीसरे दिन में डोड्डाबेट्टा पीक, टी म्यूजियम, पाइकारा झरना, मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान और कुन्नूर की साइट सीन देखने को मिलेंगे. चौथे दिन वापसी होगी. वापसी में कोयमबटूर में उसी जगह पर रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट आप जहां भी चाहें, वहां आपको ड्रॉप कर दिया जाएगा.
पैकेज में ये चीजें होंगी शामिल
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
पैकेज में ट्रांसपोर्ट व्हीकल एसी शामिल होगा. इसके अलावा तीन रात का होटल का किराया शामिल होगा. साथ ही ब्रेकफास्ट शामिल होगा. इसके अलावा ट्रैवल इंश्योरेंस, टोल, पार्किंग और सभी तरह के टैक्स और सभी दर्शनीय स्थल और भ्रमण शामिल रहेगा. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जा सकते हैं.
04:38 PM IST