नियमों की उड़ी धज्जियां, ट्रेन के अंदर पकाया जा रहा था खाना, अचानक पहुंचे रेलवे अधिकारी
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन के यातायात और वाणिज्यिक अधिकारियों द्वारा औचक निरक्षण में निजी खानपान कंपनी के कर्मचारी सुरक्षा मानदंडों के साथ-साथ अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाया है.
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन के यातायात और वाणिज्यिक अधिकारियों द्वारा हाल ही में किए गए औचक निरीक्षण में पाया गया कि एक निजी खानपान कंपनी के कर्मचारी सुरक्षा मानदंडों के साथ-साथ अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पूर्वा एक्सप्रेस के रसोई यान (पेंट्री कार) में एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करके भोजन पका रहे थे. रेलवे बोर्ड ने दो जून, 2022 को सभी जोन को आग से सुरक्षा के जोखिम को रोकने के लिए ट्रेन में खाना पकाने पर प्रतिबंध सुनिश्चित करने को कहा था.
स्टेशनों के पास बेस किचन से भोजन लेने का जारी किया था निर्देश
यात्रियों को खानपान सेवाएं प्रदान करने के लिए नियुक्त निजी ठेकेदारों को निर्देश दिया गया था कि वे रेल नेटवर्क में स्टेशनों के पास स्थापित विभिन्न ‘बेस किचन’ से भोजन प्राप्त करें. एनसीआर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि कांत त्रिपाठी ने कहा, "एक औचक निरीक्षण में हमारे यातायात और वाणिज्यिक अधिकारियों ने पाया कि 'आरके एसोसिएट्स एंड होटलियर्स प्राइवेट लिमिटेड' ने रेलवे सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया और पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन में खाना पकाया."
आरके एसोसिएट्स एंड होटलियर्स के साथ रेलवे का अनुबंध
'आरके एसोसिएट्स एंड होटलियर्स प्राइवेट लिमिटेड' का रेलवे के साथ अनुबंध है कि वह अपने 'बेस किचन' से भोजन प्राप्त करके उसे विभिन्न ट्रेन के यात्रियों में वितरित करता है. उन्होंने कहा, "कंपनी का आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) के साथ अनुबंध है, इसलिए हम खानपान सेवा प्रदाता के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए उससे बातचीत कर रहे हैं." 'पीटीआई-भाषा' ने कंपनी को पत्र लिखा, लेकिन उसने आरोपों का जवाब नहीं दिया.
तौर-तरीकों में सुधार करने में नाकाम रही कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दस्तावेजों के अनुसार आईआरसीटीसी ने 'आरके एसोसिएट्स' को "ट्रेन संख्या 12381-12382 हावड़ा नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस में खानपान सेवा के प्रबंधन के लिए 24-07-2024 से 14-07-2029 तक की अवधि के लिए अस्थायी लाइसेंस प्रदान किया है. खानपान सेवा के लिए लाइसेंस प्रदान करने की शर्तों में से एक यह है कि कंपनी ट्रेन के अंदर खाना नहीं पकाएगी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उक्त कंपनी को पहले भी आईआरसीटीसी अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाया गया था और उसे चेतावनी पत्र जारी किया गया था, लेकिन कंपनी अपने तौर-तरीकों में सुधार करने में विफल रही.
08:42 PM IST