IRCTC वंदे भारत से करा रहा वैष्णों देवी की यात्रा, पैकेज सिर्फ ₹7290 से शुरू...टिकट, फूड, होटल से लेकर ये सुविधाएं शामिल
IRCTC आपको माता वैष्णों देवी के दर्शन वंदे भारत (Mata Vaishno Devi Darshan by Vande Bharat) से कराएगा. कि पैकेज की शुरुआत मात्र ₹7290 से शुरू है. इसमें टिकट से लेकर तमाम चीजें शामिल हैं. यहां जानिए पैकेज से जुड़े डीटेल्स-
अगर आप माता वैष्णों देवी की यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए शानदार डील लेकर आया है. IRCTC आपको माता वैष्णों देवी के दर्शन वंदे भारत (Mata Vaishno Devi Darshan by Vande Bharat) से कराएगा. पैकेज का नाम है- MATA VAISHNODEVI BY VANDE BHARAT (NDR010). खास बात ये है कि पैकेज की शुरुआत मात्र ₹7290 से शुरू है. इसमें टिकट से लेकर तमाम चीजें शामिल हैं. यहां जानिए पैकेज से जुड़े डीटेल्स-
क्या है यात्रा का शेड्यूल
1 रात 2 दिनों के इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से की जाएगी. 2 सितंबर को सुबह 6 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 22439 (SVDK Vande Bharat Express) का डिपार्चर होगा. यात्रियों को ट्रेन की यात्रा Chair Car से करने को मिलेगी. दोपहर 2 बजे ट्रेन कटरा पहुंचेगी. स्टेशन से पिकअप के बाद यात्रियों को होटल ले जाया जाएगा.
होटल में चेक-इन करने के बाद मेहमानों को जरूरत के अनुसार बाणगंगा तक एक बार पिकअप ड्रॉप की सुविधा मिलेगी. यहां से मेहमान वैष्णों देवी के लिए यात्रा शुरू करेंगे. वापसी के बाद बाण गंगा से उन्हें होटल लाया जाएगा और यहां यात्री रात भर रुकेंगे.
TRENDING NOW
सुबह ब्रेकफास्ट के बाद गेस्ट या तो होटल में आराम कर सकते हैं या फिर अपने हिसाब से शहर में घूम सकते हैं. इसके बाद होटल में लंच करें. करीब 2 बजे के आसपास होटल से चेक आउट करने के बाद यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22440) से दिल्ली के लिए वापसी करेंगे. ट्रेन दोपहर में 3 बजे प्रस्थान करेगी.
पैकेज में क्या-क्या होगा शामिल
पैकेज में ट्रेन के आने-जाने का टिकट, AC होटल में ठहरने का मौका, 1 ब्रेकफास्ट, 1 लंच और 1 डिनर शामिल होगा. स्टेशन से होटल और होटल से स्टेशन से पिक-अप और ड्रॉप मिलेगा. ऑन-बोर्ड कैटरिंग और जीएसटी भी इसमें शामिल होगी. पैकेज की शुरुआत ₹7290 से होगी. पैकेज में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 7290 रुपए, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 7660 रुपए और सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 9145 रुपए लगेंगे. अधिक जानकारी के लिए आप https://www.irctctourism.com/ पर विजिट कर सकते हैं.
03:09 PM IST