Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
Char Dham Yatra: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस साल 10 मई से शुरू हो रही है. इसके लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस साल 10 मई से शुरू हो रही है. इसके लिए पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इस साल चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का रिकॉर्ड टूट रहा है. इस साल महज सात दिनो में पंजीकरण की संख्या 12.48 लाख पहुंच गई है. पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण किया था.
15 अप्रैल से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा में देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 15 अप्रैल से पंजीकरण शुरू किया था. रविवार को एक लाख से अधिक यात्रियों ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण कराया. पर्यटन विभाग के अनुसार अब तक 12.48 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं. इसमें केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा पंजीकरण 4,22,129, बद्रीनाथ धाम के लिए 3,56,716, गंगोत्री धाम के लिए 2,31,983, यमुनोत्री धाम के लिए 2,19,619 जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 17,684 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है.
10 मई से शुरू होगी चारधाम यात्रा
आपको बता दें कि इस साल चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होगी. केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 10 मई और बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को खुल रहे हैं.
इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
https://badrinath-kedarnath.gov.in/
इस हेल्पलाइन पर ले सकते हैं मदद
अगर आपको चारधाम यात्रा से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो आप 91-8394833833 पर कॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही इस नंबर के जरिए आप रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. ट्रस्ट की तरफ से टोल फ्री नंबर 0135 1364 भी जारी किया गया है. इसके जरिए आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप ऑनलाइन पूजा का लिए https://badrinath-kedarnath.gov.in/Auth/LoginRegister/Login_Pilgrim.aspx यहां जाकर बुक कर सकते हैं. touristcareuttarakhand ऐप के जरिए भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं, touristcare.uttarakhand@gmail.com के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
08:42 AM IST