IRCTC लेकर आया है सस्ते में साउथ वेस्ट घूमने का मौका, इस दिन से शुरू होगी यात्रा, ऐसे करें बुकिंग
South western India Tour Packages: अगर आप साउथ वेस्टर्न इंडिया के मशहूर तीर्थ स्थलों पर घूमना चाहते हैं तो आपको इस पैकेज के बारे में जानना चाहिए क्योंकि महज 18350 रुपये में सैर करने का मौका मिल रहा है.
IRCTC लेकर आया है सस्ते में साउथ वेस्ट घूमने का मौका, इस दिन से शुरू होगी यात्रा, ऐसे करें बुकिंग
IRCTC लेकर आया है सस्ते में साउथ वेस्ट घूमने का मौका, इस दिन से शुरू होगी यात्रा, ऐसे करें बुकिंग
South Western Tour Packages: अगर आप भी कई दिनों से साउथ वेस्ट घूमने का प्लान कर रहे और आपका प्लान नहीं बन पा रहा है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, IRCTC दक्षिण भारत घूमने का बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. ये पैकेज 9 रात और 10 दिनों का है. इस पैकेज के तहत मैसूर, हंपी,शिरडी, शनि शिंगणापुर, नासिक, गोवा की यात्रा कराई जाएगी. इसकी बुकिंग सिर्फ 18350 रुपये से शुरू हो रही है. इस पैकेज में आपको खाने, ठहरने और वहां घूमने की सुविधा मिलेगी. आइए जानते हैं इस पैकेज की खास जानकारी.
इस लिंक से डायरेक्ट बुक करें पैकेज-https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SZBG04
South western Tour Packages: पैकेज का नाम
इस पैकेज का नाम साउथ वेस्टर्न सोजर्न है.
South western Tour Packages: कहां घूमने का मौका मिलेगा
इस पैकेज के तहत मैसूर, हंपी,शिरडी. शनि शिंगणापुर, नासिक,गोवा की यात्रा कराई जाएगी.
इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
मैसूर - सेंट फिलोमेना चर्च, मैसूर पैलेस, बृंदावन गार्डन, चामुंडी हिल्स और रेल संग्रहालय.
हम्पी.
शिरडी - शिरडी साईं मंदिर, शनि शिंगणापुर.
नासिक-त्र्यंबकेश्वर, पंचवटी.
गोवा - कलंगुट बीच, वागाटोर, बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, कैथेड्रल
South western Tour Packages: इतने दिन का होगा टूर पैकेज
यह टूर 9 रात और 10 दिन का होगा.
South western Tour Packages: इस दिन से शुरू होगा टूर
यह टूर पैकेज 7 जून से शुरू होगा.
South western Tour Packages: इस टूर पैकेज में क्या-क्या मिलेगा
इस टूर पैकेज में आपके ट्रेन का किराया, आने जाने का खर्च, बस ,होटल, खाने का खर्च, गाईड का खर्च शामिल होगा.
South western Tour Packages: पैकेज में ये होगा शामिल
इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा.
South western Tour Packages: किसी भी क्लास में कर सकते हैं यात्रा
इस टूर पैकेज में स्लीपर और थर्ड एसी में यात्रा कर सकते हैं.
South western Tour Packages: ये है बोर्डिंग प्लेस
कोचुवेली, कोल्लम,कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, थ्रेसर, पल्लो पकड़ जंक्शन, इरोड जंक्शन, सेलम जंक्शन शामिल है.
South western Tour Packages: ये मिलेगी सुविधाएं
स्लीपर क्लास: ट्रेन में स्लीपर क्लास, ट्रांसफर के लिए नॉन एसी वाहन और रात ठहरने के स्थानों पर ट्रिपल शेयरिंग आधार पर एसी कमरे शामिल है. फ्रेश अप के लिए चौगुनी शेयरिंग नॉन एसी आवास कमरे दिए जाएंगे.
एसी 3 टीयर: ट्रेन में एसी 3 टियर, ट्रांसफर के लिए एसी वाहन और ट्रिपल शेयरिंग के आधार पर रात में ठहरने के लिए बजट होटलों में एसी कमरे दिए जाएंगे. फ्रेश अप के लिए फोर शेयरिंग एसी कमरा दिया जाएगा.
South western Tour Packages: जानें क्या है टिकट किराया
इस पैकेज की शुरुआत महज 18,350 रुपये से शुरू हो रही है.
अगर आप SL स्टैंडर्ड कैटेगरी का पैकेज लेंगे तो आपको 28,280 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा.
South western Tour Packages: इस नंबर पर कॉल कर ले सकते हैं मदद
8287932064
8287932082
8287932117
South western Tour Packages: ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
IRCTC टूर पैकेज के लिए आप IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC के ऑफिस या सुविधा केंद्र पर भी बुकिंग करा सकते हैं.
03:43 PM IST