Ind Vs WI 1st ODI: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, भारत की पहले गेंदबाजी, जानिए दोनों टीमों की Playing 11
India Vs West Indies first ODI Preview, Toss, Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आज ब्रिजटाउन बारबडोस में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11.
India Vs West Indies first ODI Preview, Toss, Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई 2023 को ब्रिजटाउन बारबडोस में खेला जा रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वेस्टइंडीज पिछले 17 साल से टीम इंडिया को एक भी वनडे सीरीज में मात नहीं दे सकी. वहीं, टीम इंडिया इस सीरीज के साथ ही विश्व कप 2023 की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू करेगी. ऐसे में कई खिलाड़ियों के लिए विश्व कप टीम में अपनी जगह पक्का करने का अहम मौका है. इससे पहले भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी.
Ind Vs WI 1st ODI, Team India Playing 11: भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
Ind Vs WI 1st ODI, West Indies Playing 11: वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
शाही होप (कप्तान/विकेटकीपर), कायल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक एथनॉज, शिमरॉन हेटमायर, रॉवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक करियाह, डोमिनिक ड्रेक्स, जेयडन सील्स, गुडाकेश मोती.
India Vs West Indies first ODI Preview, Toss, Playing 11: 17 साल से सीरीज नहीं जीती है वेस्टइंडीज
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक कुल 139 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. भारत ने 70 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, वेस्टइंडीज को 63 मैचों में जीत मिली है. दो मुकाबले टाई हुए हैं. वहीं, चार मुकाबलों के नतीजे नहीं निकले हैं. वेस्टइंडीज में भारत ने 42 वनडे मैच खेले हैं. इसमें 19 मैच भारत ने और 20 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं. वहीं, तीन मुकाबलों के नतीजे नहीं निकले हैं. वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज साल 2006 में जीती थी. इसके बाद भारत के खिलाफ कुल 12 वनडे सीरीज गंवा दी है.
India Vs West Indies first ODI Preview, Toss, Playing 11: विश्व कप से पहले इन खिलाड़ियों पर नजर
वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं. शुभमन गिल के लिए वर्ल्ड कप 2023 से पहले बतौर ओपनर अपने दावेदारी मजबूत करना चाहेंगे. गिल इस साल वनडे में अभी तक 624 रन बना चुके हैं. उन्होंने दो शतक और एक दोहरा शतक लगाया है. इसके अलावा नंबर चार पर श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. नंबर पांच पर और विकेटकीपिंग में ईशान किशन और संजू सैमसन के बीच टक्कर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
India Vs West Indies first ODI Preview, Toss, Playing 11: मोहम्मद सिराज चोटिल, टीम में तीन ऑलराउंडर
पहले वनडे मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में वह गेंदबाजी की कमान संभाल रहे थे. ऐसे में अब मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी हो सकती है. यदि टीम इंडिया दो स्पिनर के साथ खेलती है तो कुलचा (कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल) की जोड़ी वापसी कर सकती है. रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के रूप में टीम इंडिया के पास तीन ऑल राउंडर हैं.
06:46 PM IST