Surya Kumar Yadav नए T20 कप्तान, शुभमन गिल टी20-वनडे के उपकप्तान, श्रीलंका दौरे के लिए टीम घोषित
India Vs Srilanka T20, ODI Squad: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे और टी20 टीम का ऐलान हो गया है. सूर्यकुमार यादव को टी20 का नया कप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल को टी20 और वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
India Vs Srilanka T20, ODI Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका दौरे के लिए के लिए टी20 और वनडे टीम का ऐलान हो गया है. साथ ही सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान बनाए गए हैं. वहीं, वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. शुभमन गिल को टी20 और वनडे का उपकप्तान बनाया गया है. हार्दिक पांड्या को जहां टी20 टीम में जगह मिली है. वहीं, वह वनडे टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वनडे सीरीज में विराट कोहली भी हिस्सा लेंगे. टीम इंडिया श्रीलंका दौरे में तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला दौरा है.
Indian T20 Squad For Srilanka Tour: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
Indian ODI Squad For Srilanka Tour: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर),श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
Team India Squad Srilanka Tour: सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या के बीच थी कप्तानी की रेस
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
रोहित शर्मा द्वारा टी20 फॉर्मेट में रिटायरमेंट लेने के बाद अगले कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के नाम की चर्चा थी. हार्दिक पांड्या टी20 विश्वकप 2024 में टीम इंडिया के उपकप्तान थे. सूर्यकुमार यादव को कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की पसंद बताया जा रहा है. वहीं, नए हेड कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि टीम के सीनियर खिलाड़ी श्रीलंका दौरे में वनडे सीरीज में हिस्सा लें. वनडे टीम में रियान पराग और तेज गेंदबाज हर्षित राणा एकदिवसीय टीम में दो नए चेहरे हैं.
Team India Squad Srilanka Tour: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
श्रीलंका दौरे में टीम इंडिया अपना पहला टी20 मैच शनिवार 27 जुलाई 2024, दूसरा टी20 मैच रविवार 28 जुलाई 2024 और तीसरा टी20 मैच 30 जुलाई 2024 को पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला दो अगस्त 2024, दूसरा मैच 04 अगस्त 2024 और तीसरा वनडे सात अगस्त 2024 को खेला जाएगा. तीनों वनडे मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे. वनडे में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. के.एल.राहुल और श्रेयस अय्यर ने वनडे टीम में वापसी की है.
10:03 PM IST