जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत, जानिए कब और कहां देखें Ind Vs Zim पहला T20 मैच लाइव
IND vs ZIM T20I Series First Match Live Streaming: टी20 विश्वकप 2024 के बाद टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा शनिवार से शुरू हो रहा है. जानिए कब और कहां पर देखें मैच का लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग.
IND vs ZIM T20I Series First Match Live Streaming: टी20 विश्वकप जीतने और रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास के बाद टीम इंडिया में नए युग की शुरुआत हो रही है. भारत में टी20 विश्व कप की जीत के जारी जश्न के बीच शुभमन गिल की कप्तानी वाली आईपीएल सितारों से सजी यह युवा टीम जीत का अपना सिलसिला शुरू करना चाहेगी. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलने वाले रियान पराग इस श्रृंखला के जरिये डेब्यू करेंगे. अब से 2026 टी20 विश्व कप तक भारतीय टीम इस प्रारूप में 34 मैच खेलेगी.
India Vs Zimbabwe T20I Series First Match, Where to watch the live broadcast: टीवी पर भारत और जिम्बाब्वे मैच का लाइव टेलिकास्ट
भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच पहले टी20 मैच का लाइव टेलिकास्ट आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स के चैनल सोनी स्पोर्ट्स टेन 5, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एचडी टीवी चैनल पर देख सकते हैं.
India Vs Zimbabwe T20I Series First Match free live streaming on Mobile App: ओटीटी पर कब और कहां देखें भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के पहला मैच की ओटीटी में स्ट्रीमिंग आप सोनी लाइव पर देख सकते हैं. ओटीटी में मैच की स्ट्रीमिंग फ्री नहीं होगी, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा. सोनी लाइव पर आप अंग्रेजी और हिंदी में कमेंट्री सुन सकते हैं.
India Vs Zimbabwe T20I Series First Match, Match Date, Timings and Venue: भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच की टाइमिंग्स और लाइव स्ट्रीमिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का पहला मैच शनिवार 06 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा. टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान शाम चार बजे मैदान पर आएंगे. गौरतलब है कि शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल तीसरे मैच से ही उपलब्ध होंगे. आपको बता दें कि इस सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के कोच होंगे. टीम इंडिया का नया कोच श्रीलंका दौरे से जुड़ेगा.
India Vs ZimbabweT20I Series First Match, Head to Head: हेड टू हेड में टीम इंडिया भारी, सिकंदर रजा दे सकते हैं चुनौती
भारत और जिम्बाब्वे के बीच अभी तक कुल आठ मैच खेले गए हैं. इसमें छह मैच भारत ने जीते हैं. वहीं, जिम्बाब्वे को दो मैच में जीत हासिल की है. जिम्बाब्वे मजबूत टीम नहीं है लेकिन टी20 प्रारूप में दोनों टीमों के बीच बहुत गहरा अंतर नहीं है. आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिये खेलने वाले सिकंदर रजा भारत के लिये चुनौती साबित हो सकते हैं. भारत की तरह ही जिम्बाब्वे ने भी अपनी युवा टीम को इस सीरीज के लिए चुना है.
India Vs ZimbabweT20I Series First Match, Harare Sports Club Pitch Report: बल्लेबाजों को मदद करती है हरारे की पिच
भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब हरारे में खेला जाएगा. हरारे की पिच में पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 29 तो टारगेट चेज करने वाली टीम ने 20 बार मैच जीता है. पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 152 रन है. कप्तान शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे और उनका साथ अभिषेक शर्मा देंगे. ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर, पराग चौथे नंबर पर, फिनिशर रिंकू सिंह पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं. छठे नंबर पर जितेश शर्मा या ध्रुव जुरेल को उतारा जा सकता है. गेंदबाजी में आवेश खान, खलील अहमद का खेलना तय है. मुकेश कुमार तीसरे तेज गेंदबाज होंगे. दुबे के आने तक वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है .
Ind Vs ZIM T20I Series First Match: India Squad Details: पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साइ सुदर्शन, जितेश शर्मा, हर्षित राणा.
Ind Vs ZIM T20I Series First Match: Zimbabwe Squad Details: पहले टी20 मैच के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वाड
सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाइ चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया , क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारूमानी, वेलिंगटन मसाकाजा, ब्रेंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डियोन मायर्स , एंटम नकवी, रिचर्ड एंगारावा, मिल्टन शुम्बा.
08:51 PM IST