Ind Vs NZ 2023 Semifinal Records: विराट कोहली के 50 शतक, मोहम्मद शमी सात विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज, पहले सेमीफाइनल में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
Ind vs NZ World Cup 2023 semi final records: विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है. इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं. जानिए विश्वकप 2023 सेमीफाइनल में बने बड़े रिकॉर्ड्स.
Ind vs Nz first semifinal records: विश्वकप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने 12 साल बाद विश्वकप फाइनल में प्रवेश किया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 397 रन बनाए जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 पर ऑल आउट हो गई. पहले सेमीफाइनल में कई रिकॉर्ड्स बने हैं. विराट कोहली ने विराट कोहली वनडे के इतिहास में 50 एकदिवसीय शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है. वहीं, मोहम्मद शमी सात विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. जानिए पहले सेमीफाइनल बने कौन-कौन से रिकॉर्ड्स.
Ind vs Nz first Semifinal Records: सचिन तेंदुलकर का तोड़ा 20 साल पुराना रिकॉर्ड, विश्वकप में बनाए 711 रन
विराट कोहली ने 50वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49वें शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रनों का 20 साल पुराना भी तोड़ दिया. विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में 10 मैचों में तीन शतकों की मदद से 711 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे. विराट कोहली ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद को स्क्वायर लेग पर खेल कर दो रन के साथ 106 गेंद में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने करियर की 279वीं पारी में शतकों का अर्धशतक पूरा किया.
Ind vs Nz first semifinal records: रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे, सचिन तेंदुलकर के अर्धशतकों का तोड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. सचिन तेंदुलकर 18,426 रनों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं. उनके बाद कुमार संगकारा (14,234) हैं. विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग (13,704) को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल किया. विराट कोहली ने एक विश्वकप में सबसे ज्यादा अर्धशतक का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट कोहली ने इस विश्वकप में आठ हाफ सेंचुरी लगाई है. सचिन तेंदुलकर ने 2003 विश्वकप में सात अर्धशतक बनाए थे.
Ind vs Nz first semifinal records: मोहम्मद शमी ने नाम किए कई रिकॉर्ड्स, सिक्सर किंग बने रोहित शर्मा
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
मोहम्मद शमी पहले भारतीय गेंदबाज है, जिन्होंने सात विकेट लिए. इससे पहले भारत की तरफ से बेस्ट बॉलिंग फिगर का स्टूअर्ट बिन्नी (4/6) का था. मोहम्मद शमी विश्वकप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. मोहम्मद शमी ने विश्वकप में चौथी बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. मोहम्मद शमी ने मिचेल स्टार्क (तीन बार) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मोहम्मद शमी के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस विश्वकप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने 28 छक्के लगाए थे.
Ind vs Nz first semifinal records: टीम इंडिया ने खड़ा किया सेमीफाइनल का सर्वाधिक स्कोर, 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए हैं. विश्वकप सेमीफाइनल में किसी भी टीम का ये सर्वाधिक स्कोर है. विश्वकप के पहले सेमीफाइनल की दोनों पारियों में कुल 724 रन बने हैं. किसी भी विश्वकप नॉकआउट मैच में ये सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले 2015 न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज क्वार्टरफाइनल मैच में 643 रन बने थे. इस विश्वकप में टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीते हैं. इससे पहले टीम इंडिया ने लगातार नौ जीत का साल 2003 विश्वकप का अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
12:46 AM IST