ICC ने श्रीलंका क्रिकेट को किया तत्काल प्रभाव से बर्खास्त, विश्वकप के बीच इस कारण लिया बड़ा एक्शन
ICC Suspends Srilanka Cricket: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में खराब दौर से गुजर रही श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित कर दिया है. बोर्ड में सरकारी दख्ल के बाद ये फैसला लिया है.
ICC Suspends Srilanka Cricket: विश्वकप 2023 में खराब दौर से गुजर रही श्रीलंका क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि भारत से मिली 302 रनों की हार के बाद खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने श्रीलंका क्रिकेट के सभी पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया था. इसके बाद साल 1996 क्रिकेट विश्व विजेता टीम के कप्तान अर्जुन राणातुंगा को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं, सचिव मोहन डी सिल्वा ने पद से इस्तीफा दे दिया था.
ICC Suspends Srilanka Cricket Board: आईसीसी ने बयान में कही ये बात, दायित्वों का हुआ गंभीर उल्लंघन
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका क्रिकेट में सरकार के दख्ल के बाद बर्खास्त कर दिया है. आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, 'आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक की. इसमें फैसला लिया कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है. खासकर अपने मामलों को स्वायत्त रूप से अपने कामकाज नहीं कर पा रहा है. साथ ही ये भी सुनिश्चित नहीं किया गया कि शासन, रेगुलेशन और एडमिनिस्ट्रेशन में सरकार का दख्ल नहीं होना चाहिए.
ICC Suspends Srilanka Cricket Board: 21 नवंबर में होगा भविष्य पर फैसला, 2024 में होना है U-19 वर्ल्ड कप
आईसीसी ने अपने बयान में आगे कहा है कि, 'निलंबन की शर्तें आईसीसी बोर्ड द्वारा उचित समय पर तय की जाएंगी.' गौरतलब है कि ये निलंबन तत्काल प्रभाव के साथ लागू हो गया है. आईसीसी बोर्ड की अगली मीटिंग 21 नवंबर को होगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई साफ होने की उम्मीद है. श्रीलंका जनवरी-फरवरी 2024 को U-19 वर्ल्ड कप को होस्ट करेगा. आपको बता दें कि श्रीलंका ने विश्वकप में अपने सभी खेल लिए हैं. श्रीलंका को नौ मुकाबले में से केवल दो मैचों में जीत मिली है. चार अंक के साथ टीम नौवें नंबर पर है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
श्रीलंका के लिए पिछले कुछ साल काफी खराब रहे हैं. एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ पूरी टीम 50 रनों में ऑल आउट हो गई थी. वहीं, इस विश्वकप में भी क्वालिफायर्स राउंड के जरिए क्वालिफाई किया था. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट फैसले पर भी काफी विवाद हुआ था.
09:14 PM IST